जमशेदपुर : गुरुद्वारा साहिब तार कंपनी में शनिवार की रात को कीर्तन दरबार आयोजित हुआ. इस दौरान पटियाला पंजाब से आये बाबा निर्मल सिंह खालसा ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी और नौजवान सभा की तरफ से सिख समुदाय में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया.
कमेटी ने अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, जेवीएम अल्पसंख्यक मोरचा के उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला और टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल को साल भेंटकर सम्मानित किया गया.