18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साकची : सात माह में 30 एटीएम बदल तीन लाख रुपये से अधिक की ठगी की, एटीएम बदल जय बना ”नटवरलाल”

जमशेदपुर: साकची एरिया में एटीएम में लोगों को सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकासी करने वाले सोनारी रामनगर रोड नंबर दो निवासी जय सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी में जय सागर के पास से 9 एटीएम कार्ड, ठगी के रुपये से खरीदी गयी आइकोन कार (जेएच05एफ-0005), तीन मोबाइल […]

जमशेदपुर: साकची एरिया में एटीएम में लोगों को सहयोग करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकासी करने वाले सोनारी रामनगर रोड नंबर दो निवासी जय सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी में जय सागर के पास से 9 एटीएम कार्ड, ठगी के रुपये से खरीदी गयी आइकोन कार (जेएच05एफ-0005), तीन मोबाइल फोन, ऑनरबुक आदि बरामद किया गया है.

साकची थाना में डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने शुक्रवार को यह खुलासा किया. इस मौके पर साकची थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा भी माैजूद थे. जय सागर ने पुलिस को बताया कि उसने ओड़िशा के बालांगीर व अन्य स्थानों से भी एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकाला हैं. गिरफ्तार जय सागर को पुलिस ने भुइयांडीह पटेलनगर निवासी शिवचंद्र मिश्रा का कार्ड बदल कर 25 हजार रुपये निकासी के मामले में जेल भेज दिया है.

दूसरी पत्नी को रखा है बिरसानगर में: ठगी कर जय सागर ने इतने रुपये कमा लिये कि पहली पत्नी के रहते कुछ माह पूर्व उसने पैतृक गांव के बगल गांव छाछड़ा की रहने वाली वर्षा बाग से शादी कर ली. वह वर्तमान में सोनारी आर्मी कैंप डॉ रावत के आउट हाउस में दाई काम करती है. वर्षा को बिरसानगर जोन नंबर तीन में दीपाली बनर्जी के घर पर किराये पर रखा. वह दोनों पत्नी के यहां आता-जाता था. उसने आइकोन के अलावा एक मारुति जेन भी खरीदी है.

जब्त एटीएम कार्ड
एसबीआइ का एटीएम कार्ड (असीम कुमार चक्रवर्ती), एसबीआइ का एटीएम कार्ड (ब्रह्मानंद बाग), बैंक ऑफ इंडिया के तीन एटीएम कार्ड, एसबीआइ बैंक (सैयद मोहम्मद शाहिद), एसबीआइ का एक अन्य कार्ड तथा इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड.
ठगी के पैसे से दो कार खरीदी और दो शादियां की
साकची पुलिस को गिरफ्तार जय सागर ने बताया कि वह कमीशन में लोगों को लोन दिलाने का काम करता था. उसके छोटे भाई विजय सागर ने धोखे से उसे सादे पेपर पर हस्ताक्षर कर जमीन बिल्डर को बेच दी. बिल्डर ने उसे एक फ्लैट दे दिया. वह संपत्ति से बेदखल हो गया. इसके बाद उसने एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकासी का धंधा शुरू कर दिया. सात माह में ही उसने लगभग 30 लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर तीन लाख रुपये से अधिक की निकासी की. ठगी के पैसों से ही उसने मकान मालिक एसके सिंह की आइकोन कार खरीद ली. ठगी से रुपये से उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो गयी. उसने पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह कर लिया. शादी के बाद वह सोनारी झाबरी बस्ती में एसके सिंह के घर किराये पर रहने लगा.
साकची में वृद्ध व महिला को बनाता था निशाना
29 मई को साकची में वृद्ध महिला के 60 हजार निकाले
22 जून को साकची में महिला के बीस हजार रुपये की निकासी
11 मई को साकची में वृद्ध के खाते से 25 हजार की निकासी
जब्त एटीएम कार्ड
एसबीआइ का एटीएम कार्ड (असीम कुमार चक्रवर्ती), एसबीआइ का एटीएम कार्ड (ब्रह्मानंद बाग), बैंक ऑफ इंडिया के तीन एटीएम कार्ड, एसबीआइ बैंक (सैयद मोहम्मद शाहिद), एसबीआइ का एक अन्य कार्ड तथा इलाहाबाद बैंक का एटीएम कार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें