हत्या करने के बाद आरोपी चाचा सुधांशु महाकुड़ (34) ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने राजेश महाकुड़ को टीएमएच में भरती कराया है. अस्पताल में उसका इलाज तो चल रहा है, लेकिन परिवार का कोई सदस्य मिलने नहीं आ रहा है.
टीएमएच में डॉ एस प्रधान की देखरेख में शुक्रवार को ऑपरेशन किया गया. तेज धारदार हथियार ने पेट और पीठ के भीतरी अंगों को काफी नुकसान पहुंचाया है. ऑपरेशन कर लीवर, लंग्स व डाइफ्राम का इलाज किया गया. डॉक्टरों ने गाल ब्लाडर को निकाल दिया है हालांकि बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वह बार-बार बेहोश हो जा रहा है.