विस्थापितों की समस्या को लेकर साधुचरण प्रशासक से मिले
Advertisement
बकाये राशि का शीघ्र भुगतान हो
विस्थापितों की समस्या को लेकर साधुचरण प्रशासक से मिले इन गांव के लोगों को राशि नहीं मिली : घराबिंदा, कशरगढ़िया, गोपालपुर, दुर्की, वीरडीह, हरसिंदपुर, कालीचामदा आदित्यपुर : चांडिल डैम के प्रभावित नौ गांवों के विस्थापित¨ओं का बकाया लगभग 12 करो¨ड़ रुपये की अनुदान राशि भुगतान करने की मांग को लेकर गुरुवार को विधायक साधुचरण महतो […]
इन गांव के लोगों को राशि नहीं मिली : घराबिंदा, कशरगढ़िया, गोपालपुर, दुर्की, वीरडीह, हरसिंदपुर, कालीचामदा
आदित्यपुर : चांडिल डैम के प्रभावित नौ गांवों के विस्थापित¨ओं का बकाया लगभग 12 करो¨ड़ रुपये की अनुदान राशि भुगतान करने की मांग को लेकर गुरुवार को विधायक साधुचरण महतो एसएसपी के प्रशासक बृजमोहन कुमार से मिले. इस दौरान मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी. उन्होंने कहा कि राशि भुगतान नहीं होने तक डैम का जलस्तर नहीं बढ़ाया जाये.
ताकि किसी का भी एक घर डूबे नहीं. श्री महतो ने कहा कि विभाग जलस्तर 180 की जगह 185 मीटर रखने की बात कर रहा है. इस मौक¢ पर मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम, पुनर्वास पदाधिकारी मणिमय अरुण, कार्यपालक अभियंता श्री वर्णवाल आदि उपस्थित थे.
जल सत्याग्रह 24 को ¨: अपनी मांगों को लेकर चांडिल बांध विस्थापित एकता मंच द्वारा 24 जुलाई को जल सत्याग्रह किया जायेगा. उक्त आंदोलन में मंच के सदस्यों के समर्थन में श्री महतो भी शामिल होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement