यूनियन सूत्रों के मुताबिक विलय के बाद 80 सदस्यों की कार्यकारिणी बनेगी. जिसमें 25 ऑफिस बियरर और 55 कमेटी मेंबर का पद होगा. वर्तमान में दोनों यूनियन के सदस्यों की कुल संख्या 121 है. ऐसे में 39 कमेटी मेंबर का पद समाप्त हो जायेगा. ये 39 कमेटी मेंबर कौन होंगे, इस पर सबकी नजर होगी. पहले टाटा मोटर्स में 32 कर्मचारी पर एक कमेटी मेंबर होते थे. विलय के बाद नयी यूनियन में 60 कर्मचारी पर एक कमेटी मेंबर का पद होगा. नये पदाधिकारियों का चुनाव में उनका आचरण भी देखा जायेगा.
Advertisement
मंथन: टेल्को व टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन में विलय की तैयारी, कार्यकारिणी में होंगे 80 सदस्य
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के विलय के बाद 80 सदस्यों की कार्यकारिणी बन सकती है. दोनों ही यूनियन की विलय की तैयारी तेज हो गयी है. इसके तहत जल्द आम सभा बुलायी जायेगी. आम सभा में टेल्को यूनियन सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा लेकर टीएमएल एंड ड्राइव लाइन […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के विलय के बाद 80 सदस्यों की कार्यकारिणी बन सकती है. दोनों ही यूनियन की विलय की तैयारी तेज हो गयी है. इसके तहत जल्द आम सभा बुलायी जायेगी. आम सभा में टेल्को यूनियन सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा लेकर टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन में सदस्यता दिलाने की मंजूरी ली जायेगी.
यूनियन सूत्रों के मुताबिक विलय के बाद 80 सदस्यों की कार्यकारिणी बनेगी. जिसमें 25 ऑफिस बियरर और 55 कमेटी मेंबर का पद होगा. वर्तमान में दोनों यूनियन के सदस्यों की कुल संख्या 121 है. ऐसे में 39 कमेटी मेंबर का पद समाप्त हो जायेगा. ये 39 कमेटी मेंबर कौन होंगे, इस पर सबकी नजर होगी. पहले टाटा मोटर्स में 32 कर्मचारी पर एक कमेटी मेंबर होते थे. विलय के बाद नयी यूनियन में 60 कर्मचारी पर एक कमेटी मेंबर का पद होगा. नये पदाधिकारियों का चुनाव में उनका आचरण भी देखा जायेगा.
सदस्यता अभियान जारी, असमंजस में कर्मी : टाटा मोटर्स में कर्मचारियों के बीच मंगलवार को भी टीएमएल एंड ड्राइव लाइन (निबंधन संख्या 211) यूनियन का सदस्यता अभियान चला. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों से तीन पेज का फाॅर्म भरवाया जा रहा है. पहले पेज में टेल्को वर्कर्स यूनियन (निबंधन संख्या 98) से इस्तीफा, दूसरे पेज में टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन की सदस्यता व तीसरे पेज में 20 रुपये चंदा काटने की मांग हो रही है. कर्मचारी असमंजस में हैं कि आखिर वे क्या करें. टेल्को वर्कर्स यूनियन का कोई नेता आगे आकर कुछ नहीं बोल नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement