आदित्यपुर : आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के पीछे शांतिनगर में खाली पड़ी सरकारी जमीन में छुपाकर रखे गये एक 20 किलो के केन बम को पुलिस ने सोमवार सुबह बरामद कर लिया. इस मामले में स्थानीय झामुमो नेता नवीन दास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. जिस जगह से बम बरामद हुआ, वह नवीन के निजी कार्यालय से लगा हुआ है. झामुमो नेता नवीन पहले भी आर्म्स एक्ट व चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
Advertisement
गम्हरिया ब्लॉक के पास से मिला केन बम, झामुमो नेता गिरफ्तार
आदित्यपुर : आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के पीछे शांतिनगर में खाली पड़ी सरकारी जमीन में छुपाकर रखे गये एक 20 किलो के केन बम को पुलिस ने सोमवार सुबह बरामद कर लिया. इस मामले में स्थानीय झामुमो नेता नवीन दास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. जिस जगह से बम बरामद […]
आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि बम होने की गुप्त सूचना सीआरपीएफ विंग को मिली थी. उनकी सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता द्वारा उक्त केन बम को वहां से थोड़ी दूर ले जाकर जमीन में गड्ढा बना निष्क्रिय किया गया.
बम को कहीं ले जाना था : पुलिस सूत्रों के अनुसार गम्हरिया से बरामद शक्तिशाली केन बम का इस्तेमाल यहां नहीं बल्कि कहीं और ले जाकर होना था. इसे एक प्लास्टिक के बोरे में बंद कर रखा गया था. इसमें तार आदि पूरी तरह लगाकर रखे गये था. जहां इसका इस्तेमाल किया जाता वहां सिर्फ उसकी सर्किट पूरी करनी होती.
नक्सलियों से संबंध की आशंका, जांच जारी
बरामद 20 किलो का बम तीन मंजिले भवन को नष्ट कर सकता था
सीआरपीएफ 157 बटालियन के कमांडेंट आरके पांडा ने बताया कि बरामद बम डायरेक्शनल आइइडी था. यह इतना शक्तिशाली था कि इसके विस्फोट से तीन तल्ले मकान को एक बार में धाराशायी किया जा सकता था. बम को जमीन के अंदर करीब डेढ़ फीट नीचे छुपाकर रखा गया था.
जमीन से करीब 1.5 फुट अंदर रखा हुआ था बम
आर्म्स एक्ट और चोरी में जेल जा चुका है नवीन
जमीन से करीब 1.5 फुट अंदर रखा हुआ था बम
आर्म्स एक्ट और चोरी में जेल जा चुका है नवीन
झामुमो नेता नवीन दास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे कार्रवाई होगी.
चंदन कुमार सिन्हा, एसपी सरायकेला-खरसावां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement