टाटा पिगमेंट विवाद पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने दिया निर्देश
Advertisement
राकेश्वर अध्यक्ष व अरविंद महामंत्री बन चलायें यूनियन
टाटा पिगमेंट विवाद पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने दिया निर्देश जमशेदपुर : टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन विवाद के बीच इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय और अरविंद पांडेय को मिलकर यूनियन चलाने का निर्देश दिया. शनिवार को मैसूर में चल रहे इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन […]
जमशेदपुर : टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन विवाद के बीच इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय और अरविंद पांडेय को मिलकर यूनियन चलाने का निर्देश दिया. शनिवार को मैसूर में चल रहे इंटक के राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री रेड्डी ने बंद कमरे में बारी-बारी से राकेश्वर पांडेय और अरविंद पांडेय से बात की. इसके बाद एक साथ मीटिंग की. इस दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद मौजूद थे. करीब एक घंटे तक चली बातचीत के दौरान दोनों ओर से अपनी- अपनी दलीलें दी गयीं. इस दौरान आर रवि प्रसाद ने अरविंद पांडेय को टाटा पिगमेंट यूनियन का अध्यक्ष बनाये जाने की प्रक्रिया का समर्थन किया.
इंटक की एकता को लेकर भी आर रवि प्रसाद ने अपनी दलील दी. सभी की बातों को सुनने के बाद राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष बनाने और उसी कमेटी में महामंत्री के तौर पर अरविंद पांडेय को पदस्थापित करने का निर्देश इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने दिया. इसके बाद सभी लोग कमरे से बाहर निकल गये. इंटक की एकता और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जी संजीवा रेड्डी ने दोनों पक्षों को मिल कर काम करने की सलाह दी.
इधर, मीटिंग के बाद से टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अरविंद पांडेय ने फोन नहीं उठाया. दूसरी ओर, यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा है कि इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष टाटा पिगमेंट यूनियन के मसले पर चर्चा की गयी. श्री रेड्डी ने चर्चा के दौरान उनको अध्यक्ष और महामंत्री के तौर पर अरविंद पांडेय को बनाने को कहा है. जो राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश है, उसका अनुपालन किया जायेगा. मजदूरों का भरोसा टूटेगा. टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन में मजदूर राकेश्वर पांडेय को हटाकर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद या अरविंद पांडेय को चुनना चाह रहे थे. अरविंद पांडेय अध्यक्ष बना दिये गये, लेकिन उन कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों के समक्ष अब समस्या हो जायेगी जिन लोगों ने राकेश्वर पांडेय की बगावत की है.
आदेश का पालन होगा
टाटा पिगमेंट यूनियन में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और महामंत्री अरविंद पांडेय को बनाने का निर्देश दिया गया है. हमारे तरफ से तो यही राय है कि इसी फाॅर्मूला पर काम होना चाहिए. इस मामले में पिगमेंट के कर्मचारियों को फैसला लेना है.
-आर रवि प्रसाद, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement