जमशेदपुर. मैसूर में चल रहे इंटक के सम्मेलन में टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पद को लेकर रस्साकस्शी तेज हो गयी है. राकेश्वर पांडेय ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की घेराबंदी करते हुए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी के पास फरियाद रखी है. राकेश्वर का कहना है कि आर रवि प्रसाद के कहने पर ही अरविंद पांडेय को अध्यक्ष बनाया गया है.
हालांकि जी संजीवा रेड्डी ने दोनों की बातों को सुना है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उधर माना जाता है कि आर रवि प्रसाद ने भी टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए अरविंद पांडेय पर दबाव बढ़ा दिया है. बीच का रास्ता निकालते हुए उन्हें डिप्टी प्रेसिडेंट या महामंत्री बनाने की पेशकश की गयी है.
प्रयास यह है कि अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ही रह जाये. उधर वैसे अरविंद पांडेय ने भी नितेश राज के साथ मिलकर मैसूर में भी लाबिंग तेज कर दी है. महामंत्री राजेंद्र सिंह समेत कई वरीय नेताओं से मुलाकात कर उन्होंने अपनी परेशानी बतायी है. एक अथवा दो जुलाई को इंटक सम्मेलन के बाद इस मामले में फैसला लिये जाने की उम्मीद है.