21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: राधारमण अध्यक्ष,सुब्रतो बने उपाध्यक्ष

जमशेदपुर : टाटा स्टील के जेनरल को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में राधारमण गुट के सभी सदस्य विजयी हुए. राधारमण अभ्युदय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव कुमार को जबकि वाइस चेयरमैन पद पर सुब्रतो सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रईस ए अफरीदी को पराजित किया. इस दौरान चौंकाने वाली बात यह रही है कि कथित तौर पर […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के जेनरल को-ऑपरेटिव सोसायटी चुनाव में राधारमण गुट के सभी सदस्य विजयी हुए. राधारमण अभ्युदय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव कुमार को जबकि वाइस चेयरमैन पद पर सुब्रतो सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रईस ए अफरीदी को पराजित किया. इस दौरान चौंकाने वाली बात यह रही है कि कथित तौर पर पूर्व अध्यक्ष सह सुपरवाइजरी यूनिट के पूर्व मानद सचिव एसके सिंह ने नामांकन वापस ले लिया था, लेकिन मतपत्र में उनका भी नाम था, जिस कारण उनको भी 32 मत मिले. बताया जाता है कि एसके सिंह पहले नामांकन भरे थे, लेकिन नामांकन वापसी के समय के वापस ले लिया था क्योंकि वे खुद टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव करा रहे थे.
सुबह नौ से शाम चार बजे तक चला मतदान : करीब 1800 मतदाताओं वाली सोसायटी चुनाव में सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान हुआ. कंपनी के सिक्यूरिटी कंट्रोल रूम स्थित सोसायटी कार्यालय में चेयरमैन (अध्यक्ष) व वाइस चेयरमैन (उपाध्यक्ष) के अलावा सदस्यों के पद पर चुनाव हुआ. मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित किया गया. इसके बाद विजयी अध्यक्ष राधारमण सिंह और उपाध्यक्ष सुब्रतो सिन्हा को माला पहनाकर सदस्यों ने स्वागत किया.
किसे कितने मत मिले
प्रत्याशी कुल प्राप्त मत
चेयरमैन (एक पद)
राधारमण अभ्युदय 644 (जीते)
राजीव कुमार 178
एसके सिंह 32
कुल मत पड़े 902
रिजेक्ट मत 47
वाइस चेयरमैन (एक पद)
रइस ए अफरीदी 169
सुब्रत सिन्हा 609 (जीते)
डिंपल जोशी 70
कुल मत 902
रिजेक्ट 54
निर्वाचित सदस्य
त्रिलोचन परिदा 499 जीते
अनंत कुमार ठाकुर 487 जीते
ए जगदीश्वर राव 469 जीते
विद्याभूषण झा 464 जीते
रमेश चंद्र करुवा 433 जीते
शशि भूषण पिंगुवा 393 जीते
संजय कुमार ओझा 215
गोविंद राम वर्मा 289
आशीष कुमार सिंह 366
नदीम खान 203
कुल वोट 902
रिजेक्ट मत 22
निर्विरोध महिला सदस्य
अग्नि सामंता
फाल्गुनी चटर्जी
कुमारी मधु शर्मा
राजो हेम्ब्रम
रीना कुमारी
शोभा रानी हांसदा
सोनम राजपूत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें