25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद नहीं होगी, घाटे से उबरेगी जेम्को-तार कंपनी

जमशेदपुर: तार कंपनी की अनुषंगी कंपनी जेम्को बंद नहीं होगी न ही उसके कर्मचारियों को हटाया जायेगा. कंपनी के विकास और क्षमता को और बेहतर बनाने को लेकर प्लान तैयार किया गया है. बुधवार को जेम्को के एमडी नीरजकांत ने बेल्डीह क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत में उक्त […]

जमशेदपुर: तार कंपनी की अनुषंगी कंपनी जेम्को बंद नहीं होगी न ही उसके कर्मचारियों को हटाया जायेगा. कंपनी के विकास और क्षमता को और बेहतर बनाने को लेकर प्लान तैयार किया गया है. बुधवार को जेम्को के एमडी नीरजकांत ने बेल्डीह क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद ‘प्रभात खबर’ से खास बातचीत में उक्त बातें कहीं. उन्होंने बताया कि तार कंपनी घाटे से ऊबर चुकी है. जेम्को घाटे में है, लेकिन घाटा कम करने के लिए रोल एंड कास्टिंग विभाग को बंद किया जा रहा है.
उसके स्थान पर बाइंडिंग वायर का 1200 टन प्रति साल का उत्पादन करने वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसका काम चल रहा है. इसके अलावा 600 टन प्रति वर्ष कील (नेल) उत्पादन का प्लांट लगाया जा रहा है. जेम्को के वर्तमान प्लांट के उत्पाद की बाजार में डिमांड नहीं होने के कारण यह बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी जेम्को में हैं, उन्हें ट्रेनिंग देकर दूसरे प्लांट में शिफ्ट कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बोर्ड के पास अप्रुवल के लिए कई योजनाएं भेजी गयी है, जिसके बारे में अभी शेयर नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि तार कंपनी बेहतर स्थिति में है.
नये कर्मचारियों की बहाली अभी संभव नहीं
कर्मचारी पुत्रों को लेकर चल रहे आंदोलन और नयी बहाली को लेकर पूछे गये सवाल पर एमडी ने कहा कि फिलहाल नयी बहाली संभव नहीं है. वर्तमान में जो कार्यरत कर्मचारी हैं, उसका ही हम बेहतर इस्तेमाल करना चाहते हैं. उनकी नौकरी सलामत रहे, इसका प्रबंधन प्रयास कर रहा है. भविष्य में जो भी होगा, वह यूनियन के साथ मिलकर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें