जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज को अगले पांच साल के लिए सीपीइ ( कॉलेज पोटेंसियल फॉर एक्सीलेंस ) मिल गया है. इसके पूर्व मिले सीपीइ की अवधि इसी साल खत्म होने वाली थी. कागजी कार्रवाई में देर होने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन कॉलेज प्रबंधन के प्रयास के बाद सीपीइ मिल गया है.
31 मार्च 2019 तक के लिए सीपीइ मिला है. गौरतलब है कि कॉलेज में इसके लिए काफी पहले पत्र भेजा गया था, लेकिन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी के अनुसार उन्हें पत्र काफी देर से मिला. इस स्थिति से उच्च पदस्थ अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था. कड़लेज प्रबंधन की ओर से आने वाले दिनों में अपने विजन को तैयार कर भेजा गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
कॉलेज प्रबंधन को मिलेगा एक करोड़ 20 लाख फंड
सीपीइ मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन को एक करोड़ 20 लाख रुपये फंड दी जायेगी. इसका इस्तेमाल भवन निर्माण, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, लैब, लाइब्रेरी को दुरुस्त करने के साथ-साथ पठन-पाठन में नयी तकनीक के प्रयोग के लिए दिया जायेगा. समय-समय पर इस फंड को फेज वाइज दिया जायेगा.