जमशेदपुर : कोल्हान विवि व कॉलेजों से संबंधित मसलों को लेकर विभिन्न छात्र संगठन बुधवार एक मंच पर जुटे. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में उनकी एक बैठक हुई, जिसमें वििव में नये सत्र से लागू हो रहे सीबीसीएस व सेमेस्टर सिस्टम पर चर्चा की गयी. इसके बाद सीबीसीएस व सेमेस्टर सिस्टम को लेकर कॉलेजों में अभियान चला कर छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी देने व इसके संबंध में सलाह लेने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा पार्ट वन का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के समय कुछ छात्रों से 200 रुपये अतिरिक्त लिये जाने व आश्वासन के बाद भी फॉर्म भरने के समय उसे एडजस्ट नहीं किये जाने की बात कही गयी. कहा गया कि 200 रुपये संबंधित छात्र-छात्राओं को वापस मिलना चाहिए. अत: इस मसले पर छात्र प्रतिनिधि अपने-अपने कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन देंगे.
साथ ही बोनाफाइड फंड का लाभ जरूरतमंद छात्रों को देने, कुछ कॉलेजों में फॉर्म भरने में आ रही समस्या को लेकर कुलपति से मिलने समेत अन्य मसलों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिये गये. बैठक में सोनी सेनगुप्ता, कमल अग्रवाल, प्रशांत सिंह, विवेक मुखी, अंशु कुमार आदि उपस्थित थे.