जमशेदपुर : कोल्हान विवि में गुरुवार को सिंडिकेट मीटिंग बुलाई गयी है. मीटिंग में सीबीसीएस समेत परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार की नियुक्ति आदि एजेंडा प्रस्तुत किया जायेगा. बैठक कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में होगी. कुलपति का पदभार संभालने के बाद डॉ मोहंती की अध्यक्षता में पहली सिंडिकेट मीटिंग है.
इससे पूर्व प्रतिकुलपति व सिंडिकेट सदस्य के रूप में वह कई बैठकों में शामिल हो चुकी हैं. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल, डॉ एसएस रजी समेत अन्य सदस्य व विवि के अधिकारी शामिल होंगे. विवि के प्रॉक्टर सह प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि सभी अधिकारी व सदस्यों को बैठक की सूचना दे दी गयी है.