जमशेदपुर. बागबेड़ा के नागाडीह में बच्चा चोरी की अफवाह में तीन युवकों की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. दिन में भारी संख्या में पुलिस टीम नागाडीह पहुंची और आरोपी मुखिया राजाराम हांसदा, ग्राम प्रधान भीष्म सरदार, जगत मार्डी, बाबू सरदार, दारा मंडल, गणेश मंडल, जीवा हासंदा, गोपाल हांसदा, सुरेंद्र मार्डी, सुनील सरदार, सुभाष हांसदा, डॉक्टर मार्डी, गुलाम सरदार, केदरा मुर्मू, राजेश टुडू, शिबू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. करीब दो घंटे तक पुलिस वहां रही इस दौरान अधिकांश आरोपी के घर पर कोई पुरुष सदस्य नजर नहीं आया.
सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायिक दंडाधिकारी संजीविता गुइ की अदालत से गुरुवार को मामले के अनुसंधानकर्ता अवधेश कुमार ने इश्तेहार रिसीव किया था. मालूम हो कि 18 मई की रात आठ बजे जुगसलाई नया बाजार निवासी विकास वर्मा, गाैतम वर्मा, बागबेड़ा गाढ़ाबासा के गंगेश कुमार गुप्ता की हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी थी.
इसी मामले में गौतम की दादी रामसखी देवी पर भी जानलेवा हमला कर नकद 40 हजार रुपये, गले से चेन, टॉप्स लूटपाट की गयी थी. इस संबंध में बागबेड़ा थाना में गौतम के भाई उत्तम कुमार वर्मा के बयान पर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.