जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में मोबाइल फोन छिनतई करने वाले गिरोह का रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल ने पर्दाफाश किया है. शुक्रवार को रेल पुलिस ने मोबाइल फोन छिनतई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टाटानगर रेल प्रभारी अशोक राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जुगसलाई निवासी सोनू उर्फ गरजला, प्रकाश […]
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में मोबाइल फोन छिनतई करने वाले गिरोह का रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बल ने पर्दाफाश किया है. शुक्रवार को रेल पुलिस ने मोबाइल फोन छिनतई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टाटानगर रेल प्रभारी अशोक राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जुगसलाई निवासी सोनू उर्फ गरजला, प्रकाश दास उर्फ तिग्गी, अली खान और ओम प्रकाश पात्रो हैं.
उनके पास से छिनतई का एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पकड़ गये आरोपी पूर्व में भी छिनतई के मामले में जेल जा चुके हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गिरोह बना ट्रेन में मोबाइल फोन छिनतई करते थे. उनका मुख्य टारगेट लोकल ट्रेन होता था. जुगसलाई के पास आते ही ज्यादातर लोकल ट्रेन की गति धीमी हो जाती है. इसका फायदा उठा वे ट्रेन में सवार हो जाते थे. गेट के समीप मोबाइल फोन पर बात करने वाले यात्री का मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से उतर जाते थे. पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
महिला यात्री से छीना था फोन : शुक्रवार को पुरुलिया झाड़ग्राम पैसेंजर ट्रेन से टाटानगर आ रही महिला नीलम अग्रवाल से इसी गिरोह ने मोबाइल फोन छीना था. टाटानगर स्टेशन में उतर कर नीलम अग्रवाल मामला दर्ज कर जा रही थी. उसी दौरान पुलिस गिरोह के एक सदस्य सोनू उर्फ गरजला को पकड़ ले पहुंची. महिला ने उसे पहचान लिया. जिसके पास से उसी का छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. महिला यात्री नीलम अग्रवाल राउरकेला की रहने वाली है. साकची में उसका मायका है. पुरुलिया से वह बेटी के साथ पैसेजेर ट्रेन से टाटानगर पहुंची थी.
जीआरपी ने महिला यात्री नीलम को घर से मोबाइल फोन से संबंधित कागजात मंगवाने के बाद वापस कर दिया. सोनू की निशानदेही पर पकड़ाया गिरोह : महिला से मोबाइल फोन छिनतई करने वाले सोनू उर्फ गरजला की निशानदेही पर जीआरपी और आरपीएफ ने छापामारी कर उसके तीनों सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल आवंछित तत्वों पर नजर रख रहे हैं.