18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तियों को अधिकार देने की घोषणा शीघ्र

सांसद ने तीन साल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड, मुख्यमंत्री का विजन किया साझा, कहा जमशेदपुर : बस्तियों के लोगों को उनका अधिकार देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास का विजन तैयार है. जल्द इसकी घोषणा की जायेगी. यह जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

सांसद ने तीन साल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड, मुख्यमंत्री का विजन किया साझा, कहा

जमशेदपुर : बस्तियों के लोगों को उनका अधिकार देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास का विजन तैयार है. जल्द इसकी घोषणा की जायेगी. यह जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. सांसद ने जहां राज्य सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की चर्चा की वहीं सांसद के रूप में पिछले तीन साल का रिपोर्ट कार्ड
पेश किया.
हर हाल में बनेगा एयरपोर्ट
सांसद ने बताया कि धालभूमगढ़ में हर हाल में एयरपोर्ट बनाया जायेगा. इसका रनवे 3.50 किलोमीटर तक का होगा. इसके लिए 457 एकड़ जमीन की जरूरत है, जिसमें 300 एकड़ वनभूमि है. सिर्फ 21 एकड़ ही रैयत है. कुछ लोग बेवजह इसे तूल देकर रैयतों को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी जिले में नवोदय और सैनिक स्कूल खुलेंगे.
सांसद ने बताया कि इसी क्षेत्र में न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित करने का प्रयास जारी है. वर्तमान में बहरागोड़ा के भाखर का स्थल प्रस्तावित किया गया है. कई ट्रेनों को शुरू कराया : सांसद ने बताया कि उन्होंने कई रेल सेवाओं की शुरुआत करायी है. इसके तहत टाटा-बक्सर, टाटा-जयनगर, टाटा-भागलपुर नयी रेल सेवा, टाटा-हावड़ा के बीच एक नयी ट्रेन की शुरुआत का प्रयास जारी है. कई सड़कों का जाल बिछेगा :
सांसद ने बताया कि एनएच- 33 जमशेदपुर (पारडीह)– कालीबाड़ी चौक-बेल्डीहा-पटमदा-कटीन होते हुए बांदवान से झाड़ग्राम-लोधासोली एन एच 6 तक नये एनएच का निर्माण एवं बांदवान-रानीबांध-खतड़ा-बांकुड़ा होते हुए दुर्गापुर तक एन एच का निर्माण का सर्वे कार्य पूरा एवं डीपीआर तैयार हो चुका है. इसी तरह एनएच रांची से महुलिया तक का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा होने की संभावना है. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनोज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ला, रमेश हांसदा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, देवेंद्र सिंह, चित्तरंजन वर्मा, संजीव कुमार, हरेंद्र पांडेय, अनिल सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें