जमशेदपुर : मुसलिम लाइब्रेरी में रविवार काे सामूहिक दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अतिथि रोजेदारों एवं आगंतुकों का स्वागत लाइब्रेरी के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान आैर महासचिव इम्तियाज अहमदने किया. इफ्तार के बाद लाइब्रेरी सभागार में मगरिब की नमाज हाफिज मुश्कात अहमद ने पढ़ायी. विकास, भाईचारा के लिए दुआ की गयी.
Advertisement
दावत ए इफ्तार में भाईचारे के लिए दुआ की
जमशेदपुर : मुसलिम लाइब्रेरी में रविवार काे सामूहिक दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अतिथि रोजेदारों एवं आगंतुकों का स्वागत लाइब्रेरी के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान आैर महासचिव इम्तियाज अहमदने किया. इफ्तार के बाद लाइब्रेरी सभागार में मगरिब की नमाज हाफिज मुश्कात अहमद ने पढ़ायी. विकास, भाईचारा के लिए दुआ की […]
इफ्तार में करीमीया ट्रस्ट के सैय्यद अशफाक करीम, एसआर रिजवी छब्बन, विधायक चंपई सोरेन, विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, राजू गिरी, रामदास सोरेन, मोहन कर्मकार, महाबीर मुर्मू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार झा, अशाेक चौधरी, अजय सिंह, परविंदर सिंह, डॉ एसएस रजी, डॉ साहिरपाल,
डॉ अहमद बद्र, डॉ हामिद रजा खान, राजद के मंजर अमीन, लाइब्रेरी के गुलाम मोइनुउद्दीन, जुबैर आलम, शकील आजमी, जावेद हुसैन, मो शमीम खान, जावेद अशरफ, परवेज आलम, शाहिद हुसैन, अनवर हुसैन, गुलजार अहमद, इजहारूल हक अंसारी, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद इरशाद हैदर के अलावा काफी सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement