अब टाटानगर व चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को हृदय रोग का इलाज कराने के लिए दूसरे राज्यों का चक्कर नहीं लगाना होगा. सीकेपी मंडल में कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिजनों के साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इससे फायदा मिलेगा. आद्रा मंडल के रेलकर्मियों के बाद सीकेपी रेल मंडल के कर्मचारियों को इलाज कराने की सुविधा ब्रह्मानंद हृदयालय में मिल रही है.
मेंस कांग्रेस के मंडल संयाेजक शशि मिश्रा व मेंस यूनियन के मंडल संयोजक जवाहरलाल ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया है. दोनों यूनियनों का दावा है कि ब्रह्मानंद हृदयालय को चक्रधरपुर रेल मंडल का रेफरल अस्पताल बनाने व इलाज की सुविधा के लिए वे लगातार प्रयास कर रही थी. ब्रह्मानंद हृदयालय में सीकेपी मंडल के रेलकर्मियों को इलाज की सुविधा की फाइल चार माह पहले रेलवे बोर्ड ने लौटा दी थी.