पेन डाउन. अस्पताल-क्लीनिक-नर्सिंग होम रहे बंद, इमरजेंसी में लंबी कतार
Advertisement
डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल
पेन डाउन. अस्पताल-क्लीनिक-नर्सिंग होम रहे बंद, इमरजेंसी में लंबी कतार जमशेदपुर : डॉक्टर सुरक्षा अधिनियम समेत मौलिक अधिकार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम समेत देशभर में डॉक्टरों ने सामूहिक पेन डाउन सत्याग्रह किया. सुबह नौ बजे लेकर अपराह्न तीन बजे तक इमर्जेंसी को छोड़ ओपीडी, दवा काउंटर […]
जमशेदपुर : डॉक्टर सुरक्षा अधिनियम समेत मौलिक अधिकार को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम समेत देशभर में डॉक्टरों ने सामूहिक पेन डाउन सत्याग्रह किया. सुबह नौ बजे लेकर अपराह्न तीन बजे तक इमर्जेंसी को छोड़ ओपीडी, दवा काउंटर समेत सभी यूनिट बंद रहे. हालांकि तीन बजे आंदोलन समाप्त होने के बाद देर शाम तक ओपीडीओ में मरीजों की लंबी लाइन देखी गयी.
इमर्जेसी में भीड़, दर्जनों मरीज बिना इलाज कराये लौटे
ओपीडी बंद रहने के कारण मंगलवार को बड़ी संख्या में मरीज लौट गये. वहीं सामान्य बीमारी, चोट आदि को लेकर भी लोग इमर्जेंसी पहुंच रहे थे. दिन के एक बजे तक एमजीएम में 239 अौर सदर अस्पताल में 195 मरीज का इमर्जेसी में इलाज किया गया. भीड़ ज्यादा होने के कारण होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था. यहां दोपहर एक बजे तक 55 रोगियों में से एमजीएम अस्पताल में 35 को भरती किया गया था. बेड फुल होने की स्थिति में इमर्जेंसी से मरीजों को वार्ड में भी शिफ्ट भी किया गया. वहीं कई मरीजों को जमीन अौर कुर्सी पर बैठाकर इलाज किया गया.
आंदोलन का रहा असर
सदर अस्पताल.
एमजीएम अस्पताल.
नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
243 सब हेल्थ सेंटर
21 निजी अस्पताल, नर्सिंग होम
132 क्लीनिक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement