23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीएमएस कैरियर एकेडमी के 80% विद्यार्थी फेल, हंगामा

नये सिरे से कॉपी जांच के बाद 12वीं का रिजल्ट जारी करने का आश्वासन प्राचार्य पर दबाव बनाकर एनआइओएस के चेयरमैन से करायी बात जमशेदपुर : डीबीएमएस कैरियर एकेडमी में मंगलवार को विद्यार्थियों व उनके परिजनों ने हंगामा किया व प्रबंधन पर कई आरोप लगाकर नारेबाजी की. काफी देर तक हंगामे के बाद किसी प्रकार […]

नये सिरे से कॉपी जांच के बाद 12वीं का रिजल्ट जारी करने का आश्वासन

प्राचार्य पर दबाव बनाकर एनआइओएस के चेयरमैन से करायी बात
जमशेदपुर : डीबीएमएस कैरियर एकेडमी में मंगलवार को विद्यार्थियों व उनके परिजनों ने हंगामा किया व प्रबंधन पर कई आरोप लगाकर नारेबाजी की. काफी देर तक हंगामे के बाद किसी प्रकार मामला शांत किया जा सका. दरअसल, डीबीएमएस कैरियर एकेडमी में पढ़ाई करने वाले बच्चों को नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ अोपेन स्कूलिंग (एनआइअोएस) से 10वीं अौर 12वीं की परीक्षा में शामिल कराया जाता है, लेकिन इस बार 12वीं की परीक्षा में स्कूल के करीब 80 प्रतिशत बच्चे फेल हो गये.
इस पर विद्यार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा. सुबह करीब 11.30 बजे से स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल उषा राय को कहा कि वे पूर्व से ही कमजोर विद्यार्थी हैं, इसी वजह से सीबीएसइ अौर आइसीएसइ छोड़ कर एनआइअोएस बोर्ड के जरिये 10वीं अौर 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए. उनकी परीक्षा भी ठीक-ठाक हुई, लेकिन रिजल्ट देखा, तो अधिकांश विद्यार्थी फेल हो गये. स्कूल से कुल 120 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें करीब 95 विद्यार्थी फेल हो गये हैं. प्रिंसिपल उषा राय ने विद्यार्थियों को बताया कि इस बार ना सिर्फ डीबीएमएस कैरियर एकेडमी, बल्कि एनआइअोएस बोर्ड का ही रिजल्ट खराब हुआ है.
ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. विद्यार्थियों के अनुरोध पर प्रिंसिपल ने बोर्ड के चेयरमैन चंद्र भूषण शर्मा ने बात की और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया. बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इस बार झारखंड रीजन का रिजल्ट खराब हुआ है. विद्यार्थियों की मांग पर उन्हें नये सिरे से कॉपियों की जांच का आश्वासन दिया गया. विद्यार्थियों को आश्वस्त किया गया कि कॉपियों की जांच कर नये सिरे से रिजल्ट जारी किया जायेगा.
परीक्षा का रिजल्ट स्कूल नहीं बल्कि बोर्ड जारी करता है. पूरे बोर्ड का इस बार रिजल्ट खराब रहा है. विद्यार्थियों के अनुरोध पर री-चेकिंग की मांग बोर्ड से की जायेगी. विद्यार्थियों को भी मेहनत करनी चाहिए, कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जिनका अटेंडेंस 15 फीसदी रहा है. स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों का दुश्मन नहीं है.
बी. चंद्रशेखर, ज्वाइंट चेयरपर्सन, डीबीएमएस ग्रुप अॉफ एजुकेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें