23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार ने जनता हित में कई योजनाएं शुरू की है: राजेश ठाकुर

चुनाव को लेकर कांग्रेस की जनसंवाद यात्रा हजारीबाग पहुंची

हजारीबाग. झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस का जनसंवाद यात्रा मिशन शनिवार को हजारीबाग पहुंचा. शहर के मटवारी चौक पर कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की. संचालन राजू चौरसिया व उपाध्यक्ष निसार खान ने किया. यात्रा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आवास बोर्ड अध्यक्ष संजय पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जयप्रकाश भाई पटेल, गुंजन सिंह समेत कई प्रदेश के नेता शामिल हुए. राजेश ठाकुर ने कहा कि गठबंधन सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याण योजनाएं मंईयां सम्मान, किसान ऋण माफी, बिजली बिल माफी, 200 यूनिट बिजली फ्री, अबुआ आवास जैसी योजनाओं से जनता को काफी लाभ मिला है. गठबंधन की सरकार से झारखंड की जनता काफी खुश है. नयी सरकार बनने के बाद गठबंधन सरकार इन योजनाओं को और भी आगे बढ़ाने का काम करेगी. शहजादा अनवर ने कहा कि झारखंड में डेढ दशक से ज्यादा सत्ता में रहने वाली भाजपा ने राज्य के खजाने को खोखला कर दिया था. गठबंधन की सरकार ने योजना लाकर लोगों को राहत पहुंचाया है. सभा को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जेपी भाई पटेल, आवास बोर्ड अध्यक्ष संजय पासवान, महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह ने भी संबाेधित किया. जनसंवाद यात्रा में मुन्ना सिंह, डॉ आरसी मेहता, विनोद कुशवाहा, रेणु कुमारी, साजिद अली खान, अदिब रिजवी, सलीम रजा, अकील अहमद, साजिद हुसैन, गुड्डू सिंह, कृष्णा कुमार, डॉ भैया असीम, डॉ प्रकाश कुमार, इजहार, सदरूल समेत जिला कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ मंच व समितियों के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel