हजारीबाग : थाना क्षेत्र के स्थायी वारंटी अभियुक्त एवं प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीसी का फरार अपराधी लक्ष्मण तुरी (ग्राम करमाटांड़ थाना इचाक निवासी) को इचाक पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह छह साल से फरार था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वह एक माह पूर्व दो बच्चे की मां को लेकर फरार हो गया था.
छापामारी के दौरान इचाक पुलिस बरकट्ठा से लक्ष्मण एवं महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस महिला को उसके पति को सौंप दिया है. लक्ष्मण को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया.