28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हजारीबाग में 16 माह 23 दिन के बाद कोरोना मरीजों की संख्या शून्य, दो अप्रैल 2020 को मिला था केस

हजारीबाग में कोरोना महामारी शुरू होने के 16 माह 23 दिन बाद नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जांच के बाद शून्य हो गई है. अब जिला भी कोरोना मुक्त जिला में शामिल हो गया है.

जिले के लोगों के लिए 25 अगस्त बड़ी राहत लेकर आयी. हजारीबाग में कोरोना महामारी शुरू होने के 16 माह 23 दिन बाद नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जांच के बाद शून्य हो गई है. अब हजारीबाग जिला भी कोरोना मुक्त जिला में शामिल हो गया है.

पहला कोरोना पॉजिटिव दो अप्रैल 2020 को मिला था :

हजारीबाग जिला में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज दो अप्रैल 2020 को मिला था. मरीज विष्णुगढ़ प्रखंड का रहने वाला था, जो आसनसोल से लौटा था. इसके स्वाब जांच के लिए नमूने 31 मार्च 2020 को ली गई थी. पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. तब से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. अब तक कोरोना से 19600 लोग ग्रसित हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 186 लोगों की मौत हुई है. साढे पांच लाख लोगों का स्वाब जांच किये गये हैं.

टीकाकरण में आयी तेजी:

हजारीबाग जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य तेजी से हो रहा है. जिले में करीब तेरह लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित है. जिनका 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 683210 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. जिसमें पहला डोज 556315 और दूसरा डोज 126805 लोगों को दिया गया है. इसमें 370507 पुरुष और 312407 महिलाओं कोरोना की वैक्सीन लिया है. 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोग 384698 और 45 से 60 वर्ष के उम्र के 180576 और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 117846 लोगो ने वैक्सीन ली है. पूरे जिले में 526763 कोविशिल्ड और 156367 को वैक्सीन के डोज दिये गये हैं.

अभी भी कई पाबंदियां जारी :

जिले में कोरोना के एहतियात के तौर पर अभी भी प्राइमरी विद्यालय की ऑफ लाइन कक्षाएं बंद है. नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों की पढ़ाई सरकार ने ऑनलाइन लेने का निर्देश दिया गया है. कक्षा-9 से ऊपर के क्लास गाइडलाइन को पालन करते हुए शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई की जा रही है. इसके अलावा सरकार के द्वारा कई पाबंदियां अभी जारी है.

सीएस डॉ यमुना प्रसाद सिंह ने बताया कि हजारीबाग जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना का एक भी केस नहीं आया है. साथ ही साथ इलाजरत सभी कोरोना मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इससे हजारीबाग पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है. लेकिन आगे कोरोना के केस जिले में नहीं बढ़े इसका ख्याल रखा जा रहा है. लोगों को गाइड लाइन का पालन करने के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है. जिले भर में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें