शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर
हजारीबाग : रामनवमी पर्व का पहला मंगला जुलूस निकला. पूजा को लेकर विभिन्न अखाड़ों की समितियों का गठन भी होने लगा है. लोकसभा चुनाव के दौरान रामनवमी जुलूस भी निकलना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. डीसी सुनील कुमार और एसपी मनोज कौशिक ने संयुक्त रूप से बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होगा. काफी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया जायेगा.
सभी थानों से असामाजिक तत्वों की जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी. शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. चुनाव और रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कई योजनाएं बनायी गयी है.