Advertisement
रैयतों का अनशन जारी
बड़कागांव : एनटीपीसी-त्रिवेणी कंपनी की ओर से रैयती जमीन पर ट्रांसपोर्टिंग रोड बनाने के विरोध में बड़कागांव प्रखंड के ग्राम जुगरा स्थित खोखिया पकवा डैम के पास भू-रैयतों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. ग्रामीण एनटीपीसी, त्रिवेणी एवं जय मां अंबे कंपनी के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. अनशन स्थल पर बैठे तीन […]
बड़कागांव : एनटीपीसी-त्रिवेणी कंपनी की ओर से रैयती जमीन पर ट्रांसपोर्टिंग रोड बनाने के विरोध में बड़कागांव प्रखंड के ग्राम जुगरा स्थित खोखिया पकवा डैम के पास भू-रैयतों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. ग्रामीण एनटीपीसी, त्रिवेणी एवं जय मां अंबे कंपनी के खिलाफ अनशन कर रहे हैं. अनशन स्थल पर बैठे तीन लोगों की सोमवार को हालत बिगड़ती जा रही है.
इनमें भुवनेश्वर साव, जगदीश गोप व सुकमा भुइयां शामिल हैं. अनशन पर सरजू राणा, कोमल राणा, भुवनेश्वर साव, जगदीश गोप, सुकमा भुइयां, भुगल साव, नागेश्वर साव, मोसोमात टुकनी, छालो देवी, बनवारी राम भी बैठे हुए हैं.
क्या है मामला : बड़कागांव के चिरुडीह पकरी बरवाडीह में एनटीपीसी, त्रिवेणी एवं जय मां अंबे कंपनी द्वारा कोयला खदान बनाया गया है. कोयले की ढुलाई के लिए चिरुडीह से चेपकलां, जुगरा से आराहरा होते हुए पंकरी बरवाडीह के कोयला खदान तक एवं हजारीबाग रोड तक ट्रांसपोर्टिंग होनी है. ट्रांसपोर्टिंग के लिए रैयती जमीन पर सड़क बनाने की प्रक्रिया हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार उनकी उपजाऊ जमीन पर सड़क बनाने से खेती को नुकसान होगा. इसी का सभी विरोध कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement