Advertisement
बिजली व्यवस्था में सुधार लाये विभाग
विधायक ने सिविल सर्जन से मिल अबिलंब कदमा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को सुचारू करने, कटकमसांडी सीएचसी में समय पर डॉक्टर बैठाने को कहा हजारीबाग : बिजली की लचर व्यवस्था और बिजली कटौती को लेकर सोमवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव से मिले. श्री जायसवाल ने कहा कि […]
विधायक ने सिविल सर्जन से मिल अबिलंब कदमा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को सुचारू करने, कटकमसांडी सीएचसी में समय पर डॉक्टर बैठाने को कहा
हजारीबाग : बिजली की लचर व्यवस्था और बिजली कटौती को लेकर सोमवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव से मिले. श्री जायसवाल ने कहा कि बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर केवल छलावा और दिखावा करता है.
रामनवमी में करीब एक सप्ताह तक मेंटनेंस के नाम पर बिजली की कटौती की. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. घंटों बिजली गुल रहना, जब मर्जी करे बिजली काट देना जनता के लिए परेशानी बना हुआ है.
सदर और दारू प्रखंड के कनीय अभियंता संजय महतो पर कई आरोप लगाये गये. विधायक ने शहर, कटकमसांडी, कटकमदाग और दारू के कई बिजली समस्या को जल्द निपटाने को कहा. एसी प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बिजली कटौती की समस्या के जल्द समाधान करने की बात कही.
विधायक ने सिविल सर्जन डॉ विजय शंकर दास से मुलाकात कर उन्हें अबिलंब कदमा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र को सुचारू करने, कटकमसांडी सीएचसी में समय पर डॉक्टर बैठाने को कहा. विधायक ने कहा कि किडनी डायलीसीस सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा. इसकी जबाबदेही डिशचंद डायलीसीस सेंटर, दिल्ली को दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ दास से कहा कि जल्द कदमा स्वास्थ्य उपकेंद्र को सुचारू किया जायेगा. समय पर नहीं बैठने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन प्रसाद, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, अजय अग्रवाल, सुजीत कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, रंजन चौधरी, विशेषांक वर्मा, मनोज राणा और सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ एसआर दांगी, राकेश कुमार, विजय कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement