Advertisement
देश को एकीकृत करने में पंचायती राज की अहम भूमिका
हजारीबाग : विभावि राजनीति शास्त्र विभाग में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिसद सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूण भूमिका है. ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ग्राम सभा के निर्णयों अनुपालन कराये, अपने क्षेत्र में शिक्षा […]
हजारीबाग : विभावि राजनीति शास्त्र विभाग में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिसद सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूण भूमिका है. ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ग्राम सभा के निर्णयों अनुपालन कराये, अपने क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करें, युवाओं को विकास कार्य में आगे लाने का काम प्रतिनिधि करें तभी पंचायती राज व्यवस्था सार्थक होगी. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि विकास की महत्वपूर्ण सीढ़ी पंचायती राज व्यस्था है. जिसके माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान होता है. इस व्यवस्था ने पूरे देश को एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि जनतंत्र को मजबूत करने का आधार पंचायती राज व्यवस्था है.
यह स्थानीय स्वशासन की महत्वपूर्ण इकाई है. देश की आत्मा गांवो में निवास करती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ मार्गेट लकड़ा ने किया. संचालन डॉ प्रमोद कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय बहादुर सिंह ने किया. कार्यक्रम में डॉ उषा सिंह, डॉ शुकल्याण मोइत्रा समेत अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement