18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख्रीस्त जी उठा, खुशी मनायें..

हजारीबाग : प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में प्रभु रूपांतरण महागिरजाघर कॉथलिक आश्रम में शनिवार की रात पास्का जागरण में मसीही विश्वासी शामिल हुए. विश्वासियों ने मोमबत्ती जला कर प्रभु की प्रार्थना की. सभी अनुष्ठान बिशप आनंद जोजो की अगुवाई में किये गये. मसीही समाज के श्रद्धालु हाथों में मोमबत्ती लेकर महागिरजा घर […]

हजारीबाग : प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में प्रभु रूपांतरण महागिरजाघर कॉथलिक आश्रम में शनिवार की रात पास्का जागरण में मसीही विश्वासी शामिल हुए. विश्वासियों ने मोमबत्ती जला कर प्रभु की प्रार्थना की. सभी अनुष्ठान बिशप आनंद जोजो की अगुवाई में किये गये. मसीही समाज के श्रद्धालु हाथों में मोमबत्ती लेकर महागिरजा घर पहुंचे. सभी ने अंधकार से रौशनी की ओर बढ़ने की कल्पना की. पास्का जागरण में बाइबल पाठ के साथ बाइबल के छह पाठ अलग-अलग टोलियों में विश्वासियों ने पढ़ा. इनमें कोर्रा, दीपूगढा कैथोलिक सभा महिला संघ व युवा संघ भी शामिल हुआ.
बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि आज प्रभु जी उठे हैं. वह कब्र में रखे गये और तीसरे दिन जी उठे. ईसा मसीह का पुर्नउत्थान हमारे जीवन में विश्वास, प्रेम, दया और विजय के साथ प्रकट हुए. चर्च में यीशु के जी उठने के दृश्य को जीवंत किया गया.
बिशप आनंद जोजो, फादर दया किशोर, फादर संतोष मिंज ने दृश्य को आशीष दिया. कोर्रा गायक मंडली ने प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में ख्रीस्त हमारा जी उठा, खुशी मनाये अल्लेलुया.. जी उठे प्रभु विजय बन कर हरशीत गाये..गीत प्रस्तुत किया. फादर दया किशोर ने इस मंडली की अगुवाई की, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया. अनुष्ठान में फादर अंथोनी, फादर रेमंड, फादर मनोज, फादर लिविन, फादर विजय, ब्रदर अनूप प्रबल, प्रदीप, सिस्टर मर्सी, सिस्टर रोजली, सिस्टर जसमीन, चर्च के अध्यक्ष पॉल टोप्पो, केथोलिक सभा के सदस्य कुलवंती तिग्गा, महिला संघ के सदस्य पल्ली, युवा संघ के सदस्य समेत भारी संख्या में विश्वासी शामिल हुए. सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर गले लगाया. इधर, शहर के सीएनआइ चर्च, जीइएल अमृतनगर चर्च में अनुष्ठान का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें