21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में 720 मत पड़े

हजारीबाग : बार एसोसिएशन हजारीबाग चुनाव 2014-16 में अलग-अलग पदों के लिए सोमवार को 720 मत पड़े. बार भवन में सुबह से ही चुनाव की चहल-पहल शुरू हो गयी थी. हाई कोर्ट रांची से आये दो पर्यवेक्षक अधिवक्ता अनिल कुमार और अधिवक्ता हेमंत सिकरवार की उपस्थिति में सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ. चुनाव अधिकारी […]

हजारीबाग : बार एसोसिएशन हजारीबाग चुनाव 2014-16 में अलग-अलग पदों के लिए सोमवार को 720 मत पड़े. बार भवन में सुबह से ही चुनाव की चहल-पहल शुरू हो गयी थी. हाई कोर्ट रांची से आये दो पर्यवेक्षक अधिवक्ता अनिल कुमार और अधिवक्ता हेमंत सिकरवार की उपस्थिति में सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ. चुनाव अधिकारी अधिवक्ता प्रणव झा, सहायक चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ओझा, फनी यादव समेत 21 अधिवक्ताओं का सहयोग चुनाव कार्य में लिया गया. कुल 784 अधिवक्ताओं में से 720 (92 प्रतिशत) ने वोट डाले.

अध्यक्ष पद के लिए छह उम्मीदवार : विक्रम सेन, किशोरी मोहन वर्मा, जवाहर प्रसाद, मारुति शरण सहाय, शशिभूषण लाल,राजेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला है.

उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार : शशिकांत ओझा, शिव कुमार शिबू, मिथिलेश कुमार मóो,अरुण प्रभात सिन्हा.

महासचिव पद के लिए चार उम्मीदवार : राजकुमार राजू, रमेश सिंह, शैलेंद्र कुमार सिन्हा,सुमन कुमार सिंह.

कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार : प्रभात कु मार प्रसाद, महावीर प्रसाद.

सहायक कोषाध्यक्ष के लिए चार उम्मीदवार : गुलाम जिलानी,अरुण कुमार, अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद जायसवाल.

संयुक्त सचिव पुस्तकालय दो उम्मीदवार : बख्शी नरेश प्रसाद, देवकी मोहन रंजन.

संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए दो उम्मीदवार : शंभु कुमार और गौतम चक्रवर्ती के बीच मुकाबला है. कार्यकारिणी सदस्य के लिए 31 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. मतदान के दौरान सभी उम्मीदवार अपने समर्थन में प्रचार भी करते देखे गये. मतदान शाम 4.30 बजे समाप्त हुआ. मतों की गिनती शाम छह बजे शुरू हुई. देर रात तक सारे परिणाम आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें