Advertisement
चकमा देकर बाइक से यशवंत पहुंचे महुदी
प्रशासन की टीम रात भर करती रही अलग-अलग इलाके में छापेमारी बड़कागांव : महुदी गांव के राणा मुहल्ला में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को बाइक से सुबह आठ बजे पहुंचे. इससे पहले पुलिस उनकी खोज में कई गांवों में छापेमारी करती रही. इस दौरान यशवंत सिन्हा व भाजपा […]
प्रशासन की टीम रात भर करती रही अलग-अलग इलाके में छापेमारी
बड़कागांव : महुदी गांव के राणा मुहल्ला में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को बाइक से सुबह आठ बजे पहुंचे. इससे पहले पुलिस उनकी खोज में कई गांवों में छापेमारी करती रही.
इस दौरान यशवंत सिन्हा व भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप समेत कई लोग दो घंटे तक गांव में रहे. ग्रामीण जुलूस की तैयारी कर रहे थे. राणा मुहल्ला शिव मंदिर अखाड़ा पर से दिन के बजे से जुलूस का निकलना शुरू हुआ, जिसमें करीब 200 लोग शामिल हुए. जुलूस में शामिल लोग विवादित मार्ग की ओर जाने लगे. इधर, बीडीओ अलका कुमारी, जिला अभियंता सीबी सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी तैनात थे. लगभग 10.50 बजे प्रशासन ने जुलूस को रोका. यशवंत सिन्हा एवं प्रशासन के बीच बातचीत होने लगी.
यशवंत सिन्हा ने कहा कि हम शांतिपूर्वक जुलूस निकालेंगे, हमें जाने दिया जाये. निर्धारित मार्ग होकर शांतिपूर्वक जुलूस निकाल कर पुन: लौट जायेंगे, लेकिन प्रशासन ने सरकारी आदेश का हवाला देते हुए जुलूस को रोक दिया. तब श्री सिन्हा समेत भाजपा नेता टुन्नू गोप, अंजलि कुमारी, अनिल मिश्रा, पप्पू बनर्जी, बेचन साव, जिप सदस्य टुकेश्वर महतो, सुमन गिरि, नारायण ठाकुर, अमृत राणा, जुगनू सिंह, अमर पांडेय आदि वहीं धरना पर बैठे गये. एसडीपीओ केके महतो ने भी काफी समझाया, लेकिन किसी ने नहीं माना. बाद में यशवंत समेत सभी को हिरासत में लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement