विरोध. जेपीएससी पीटी रिजल्ट को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र
Advertisement
सीएम का फूंका गया पुतला
विरोध. जेपीएससी पीटी रिजल्ट को लेकर सड़क पर उतरे सैकड़ों छात्र जेपीएससी के छात्रों ने आक्रोश रैली निकाली. हजारीबाग : छठा जेपीएससी पीटी की परीक्षा परिणाम में अनियिमतता के विरोध में शनिवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली गयी. जेएसएससी, जेइटीइटी और जैक में अनियमतता को लेकर विद्यार्थी आक्रोशित थे. वहीं मटवारी गांधी मैदान से […]
जेपीएससी के छात्रों ने आक्रोश रैली निकाली.
हजारीबाग : छठा जेपीएससी पीटी की परीक्षा परिणाम में अनियिमतता के विरोध में शनिवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली गयी. जेएसएससी, जेइटीइटी और जैक में अनियमतता को लेकर विद्यार्थी आक्रोशित थे. वहीं मटवारी गांधी मैदान से रैली निकली, जो इंद्रपुरी चौक, मेन रोड होते हुए झंडा चौक पहुंची. यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. झंडा चौक पर अभ्यर्थी व छात्र नेताओं ने कहा कि एसटी-एससी व ओबीसी में जिसने 208 अंक से अधिक लाया, उसे सामान्य श्रेणी में शामिल किया जाये. 208 से अधिक अंक लानेवाले ओबीसी को पास किया जाये. जेपीएससी पीटी का कट ऑफ माक्र्स आयोग जल्द जारी करे. आरक्षित वर्गों के प्रतिभावन उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग में शामिल करे. छात्र नेता प्रकाश यादव,
ओमप्रकाश, सिकंद पासवान, राजेश यादव, मो मेराज, छोटीलाल, अरविंद कुमार सिंह, विभूति नारायण, वेदप्रकाश यादव, ऋषिदेव चंद्रवंशी, रोहित राज, राजकुमार यादव, सीताराम प्रसाद, विकास यादव, प्रातिम प्रमेश, संजय मेहता, गुलशन कुमार, अभय कुमार, विश्वजीत शर्मा, संजीव शर्मा, उदय कुमार, अजीत सोनी, दीपक वर्णवाल आदि ने भी छठा जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग रखी. साथ ही कहा कि जेपीएससी की ओर से आयोजित प्रदर्शन में पुलिस की लाठीचार्ज निंदनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement