21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मार्च तक सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात होंगे

रामनवमी को लेकर शहर में पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च हजारीबाग : रामनवमी पर्व के जुलूस को लेकर अनुमंडल, प्रखंड, मुहल्लावार,पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा रही है. जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्षों से भी राय-मसविरा किया जा […]

रामनवमी को लेकर शहर में पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च
हजारीबाग : रामनवमी पर्व के जुलूस को लेकर अनुमंडल, प्रखंड, मुहल्लावार,पंचायत स्तर पर शांति समिति की बैठक की जा रही है. जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्षों से भी राय-मसविरा किया जा रहा है. उक्त बातें सोमवार को डीसी रविशंकर शुक्ला ने सूचना भवन में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाकों में निगरानी के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात की जायेगी. अभी से इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में पुलिस बल नजर आयेंगे. सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है. चिकित्सा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिये व्यापक पैमाने पर मेडिकल प्लान तैयार किया गया है.
उन्होंने कहा कि अवैध शराब बनानेवाले अड्डों, चौक-चौराहों पर कार्रवाई की जा रही है. रामनवमी पर्व को नशामुक्त बनाने के लिए लाइन होटलों व शहर के होटलों में सघन छापामारी जारी है. भारी मात्रा में शराब जब्त की गयी है. डीसी ने कहा कि बिजली आपूर्ति के लिए हर सेक्टर में कर्मचारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. झुके बिजली के पोल, तार की मरम्मत, जुलूस मार्ग में गार्डवायर लगाने को कहा गया है. जुलूस मार्ग में गड्ढे व खराब सड़कों को ठीक किया जा रहा है. पथ पर गिराये गये निर्माण सामग्री हटाने का निर्देश दिया गया है. जुलूस में आनेवाले पुरुष व महिलाओं के लिए अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गयी है.
एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि शांति समिति की बैठक गांव-गांव में की जा रही है. अति संवेदनशील स्थानों पर डीसी रविशंकर शुक्ला और वह स्वयं रहेंगे. पूर्व में जहां भी किसी भी तरह का विवाद व अशांति हुई है वहां पर हमारी पैनी निगाह रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में गृह विभाग से पुलिस बल की मांग की गयी है.
31 मार्च तक सभी जगहों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनातकिये जायेंगे. 80 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. 68 कैमरा स्थायी रहेंगे. कैमरे में जुलूस की सारी गतिविधियां कैद होगी. विभिन्न मामलों के 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया है. जिन आरोपियों पर आरोप गठित नहीं हुआ है वैसे लोगों को थाना में बुला कर हिदायत दी जा रही है.
29 मार्च को पूर्व अध्यक्षों के साथ होगी बैठक : एसपी ने कहा कि 29 मार्च को पूर्व अध्यक्षों एवं अखाड़ों के अध्यक्षों के साथ बैठक की जायेगी. जिला प्रशासन उनकी राय और सहयोग चाहेगा. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस संचालन करने की जिम्मेदारी के साथ कई दिशा-निर्देश देगा.
तीन अप्रैल से सघन जांच अभियान शुरू होगा : एसपी ने कहा है कि तीन अप्रैल से शहर के सभी प्रवेश मार्गो पर सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. जुलूस मार्गों पर बैरेकेटिंग की जायेगी.
एसडीओ शशिरंजन ने कहा कि शहर में वार्डवार बैठक की जा रही है. सभी वर्गों से सलाह-मसविरा किया जा रहा है. रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं. सदर अनुमंडल में 953 व्यक्तियों को 107 के तहत नोटिस भेजा गया है. दंड संहिता 113 के तहत 182 और 116 के तहत 182 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है.
एडीजी ने की रामनवमी पर्व की समीक्षा : हजारीबाग. एडीजी आॅपरेशन आरके मल्लिक ने डीआइजी कार्यलय में सोमवार को रामनवमी पर्व की समीक्षा की. इसमें डीआइजी भीमसेन टूटी,हजारीबाग एसपी अनुप बिरथरे, चतरा एसपी अंजनी झा, रामगढ़ एसपी आलोक प्रियदर्शी, गिरिडीह एसपी व कोडरमा एसपी शामिल थे. एडीजी ने पांचों जिलाें के रामनवमी पर्व की तैयारी की समीक्षा की. एडीजी ने पर्व में हुए घटनाओं का भी जायजा लिया. उक्त सभी जिला में पर्व धूमधाम व शांतिपूर्ण तरिके से मनाया जाये इसके लिये दिये जानेवाले सुविधाओं की जानकारी ली.
एडीजी ने सभी एसपी को निर्देश दिया कि आवश्यकता के अनुरूप संसाधन मुहैया कराने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजें. इसके अलावे उग्रवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराध को रोकने से संबंधित कई गाईड लाइन दिये. एडीजी ने सूचना तंत्र मजबूत कर लोगों का विश्वास जीतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे अपराध व उग्रवादी गतिविधियों की जानकारी मिलते रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें