17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच दो घंटे तक जाम

इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ स्थित एसबीआइ बैंक के सामने गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गौरव उर्फ अजीत (19) पिता-बौजनाथ महतो की मौत हो गयी. वह ग्राम बरियठ का रहनेवाला था. घटना दोपहर लगभग तीन बजे घटी. बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से इचाक मोड़ […]

इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ स्थित एसबीआइ बैंक के सामने गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गौरव उर्फ अजीत (19) पिता-बौजनाथ महतो की मौत हो गयी.
वह ग्राम बरियठ का रहनेवाला था. घटना दोपहर लगभग तीन बजे घटी. बताया जाता है कि मृतक अपनी बाइक से इचाक मोड़ से बरियठ गांव आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी, जिससे असंतुलित होकर युवक हजारीबाग से बरही की ओर जा रहे ट्रक (बीआर-02एम-1088) की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत भाग निकला. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-33 को जाम कर दिया. वहीं ट्रक चालक की पिटाई कर दी.
घटना की सूचना पाकर इचाक थाना प्रभारी सुरेश राम पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं ट्रक के चालक को कब्जे में ले लिया. बीडीओ रामगोपाल पांडेय, जनवादी नेता दिगंबर मेहता, मुखिया संतोष मेहता, झामुमो नेता मनोहर राम, सुरेश मेहता, कुलदीप मेहता, सुजीत कुमार, दयानंद कुमार समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे. बीडीओ रामगोपाल पांडेय के राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा राशि दिलाने के आश्वासन के दो घंटे बाद जाम हटा.
जंगल में मिला चरवाहा का शव : बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपुरा निवासी हेमंत गोप (65) का शव बलोदर के सलैयाटांड़ जंगल में मिला. ज्ञात हो कि हेमंत 22 मार्च को मवेशी चराने जंगल गया था, लेकिन उसके बाद नहीं लौटा था. 23 मार्च की सुबह परिजन उक्त जंगल में खोजबीन करने पहुंचे. इसी क्रम में उसका शव मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें