Advertisement
नशापान व भड़काऊ गानों से आयें बाज
सख्ती. रामनवमी पर्व को लेकर तैयारी शुरू, जिला प्रशासन ने दिया निर्देश हजारीबाग : रामनवमी को लेकर शहर व गांवों में शांति समिति का गठन हो रहा है. वहीं मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रशासन की ओर से रोक लगायी जा रही है. रामनवमी को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं […]
सख्ती. रामनवमी पर्व को लेकर तैयारी शुरू, जिला प्रशासन ने दिया निर्देश
हजारीबाग : रामनवमी को लेकर शहर व गांवों में शांति समिति का गठन हो रहा है. वहीं मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रशासन की ओर से रोक लगायी जा रही है. रामनवमी को नशामुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं अखाडों को अनुशासन में रख जुलूस निकालने की तैयारी हो रही है. जिला व पुलिस प्रशासन ने सख्त आदेश दिया है कि नशापान करने समेत भडकाऊ गाना बजानेवाले अखाड़े पर कार्रवाई होगी. जुलूस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इधर, सदर एसडीओ शशिरंजन ने रामनवमी जुलूस मार्ग के लिये नगरपालिका कार्यपालक पदाधिकारी से जुलूस मार्ग का नक्शा मांगा है. जुलूस मार्ग संबंधित रिपोर्ट दो दिन में एसडीओ कार्यालय में जमा करना है. जिसमें सड़क की स्थिति, स्ट्रीट लाइट, बैरियर की व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध होगी.
अखाड़ों को अनुज्ञप्ति देंगे एसपी: रामनवमी जुलूस के अखाड़ों को एसपी अनुज्ञप्ति देंगे. इसी के आधार पर एसडीओ रामनवमी जुलूस के लिये अखाडाधारियों को अनुमति देंगे. अनुक्रमांक के आधार पर अखाड़ों की पहचान होगी.
नशापान पर रोक लगे: कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा ने बताया कि अखाडों को अनुज्ञप्ति देते समय ही उसके अध्यक्ष बताना होगा कि रामनवमी नशामुक्त बनाने के लिए उनकी क्या तैयारी है.अखाड़े के दो सदस्यों को नशामुक्त जुलूस निकालने की जिम्मेदारी दी जायेगी. भडकाऊ गाना पर रोक लगाने के लिए भी दो सदस्यों का मनोनयन होगा. नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी.
निर्माण सामग्री हटाने का निर्देश: कार्यपालक दंडाधिकारी श्री झा ने शहर की गलियों, सड़कों व अन्य आवागमन की जगहों पर रखी भवन निर्माण सामग्री को जल्द हटाने का निर्देश दिया है. आठ दिनों के अंदर यदि ये सामग्री नहीं हटायी गयी तो प्रशासन की ओर से खिलाफ धारा-133 के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
रामनवमी की तैयारी को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों एवं चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सीसीटीवी को एक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इससे 24 घंटे गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.
संचालन के लिये एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.
हजारीबाग. रामनवमी महासमिति का चुनाव 23 मार्च को बड़ा अखाडा में होगा. चुनाव प्रक्रिया सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन ने एक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की नियुक्ति की है. सदर बीडीओ सह मजिस्ट्रेट राहुल वर्मा की उपस्थिति में महासमिति का चुनाव होगा. महासमिति के अध्यक्ष पद, उपाध्यक्ष पद व अन्य पदाधिकारियों का चुनाव होगा. मतगणना तीन बजे से शुरू होगा. चुनाव में रामनवमी समिति के लिये आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. दो प्रत्याशियों ने चुनाव प्रक्रिया में त्रुटि देख नाम वापस ले लिया. इनमें विशाल वाल्मिीकि एवं शमशेर सिंह शामिल हैं. सरदार चौक निवासी चंद्रशेखर को नारियल, कानी बाजार निवासी रूद्रराज को गदा, बड़ा बाजार ग्वालटोली निवासी सुधीर कुमार यादव उर्फ टिंकू को चक्र,ओकनी के शशिभूषण केसरी को स्वास्तिक, रेवाली के सुनील सिंह को घंटी, मल्लाह टोली के ओम निषाद को ऊ छाप चुनाव चिह्ल आवंटित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement