21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदौल में हरिजन मुहल्ला के युवक की हत्या, शोक

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौल में हरिजन मोहल्ला निवासी शंकर दास (25) पर रजवार टोला के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके पत्नी समेत तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना होली के दिन 13 मार्च को दोपहर 12 बजे के आसपास घटी. वह शंकर जागेश्वर […]

बड़कागांव : बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौल में हरिजन मोहल्ला निवासी शंकर दास (25) पर रजवार टोला के कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके पत्नी समेत तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना होली के दिन 13 मार्च को दोपहर 12 बजे के आसपास घटी. वह शंकर जागेश्वर राम का पुत्र था. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में मृतक की मां ने लिखित आवेदन दिया है. हत्या की सूचना थाना को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ केके महतो, थाना प्रभारी अकील अहमद घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
38 लोगों पर मामला दर्ज
घटना के बाद मृतक की मां ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें अजय रजवार, गौतम रजवार, बैजनाथ रजवार, विरेंद्र रजवार, तिलक रजवार, रवि रजवार, सुरेंद्र रजवार, रमेश रजवार, अशोक रजवार, बबन रजवार, गणपति रजवार , तुलसी रजवार, रूमा देवी, गिरबला देवी, बीती देवी, सावित्री देवी, अंजु देवी, सागर रजवार, नवीन रजवार, संतोष रजवार, भरत भुइयां, किशोर रजवार, घिरंजन रजवार, परीखा रजवार, कुलदीप रजवार, सिद्धांत रजवार, देव नारायण रजवार, धीरज रजवार, नंदलाल रजवार, भथल रजवार, धनेश्वरी देवी, गुड़िया देवी, मीना देवी, मो सुमित्रा देवी को आरोपी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें