हजारीबाग : हजारीबाग से पटना जाने की तैयारी कर रही एक महिला को पुलिस ने 70 बोतल अंगरेजी शराब के साथ पकड़ा है. महिला हेमकुंट नामक यात्री बस से पटना जाने की तैयारी में थी, तभी पुलिस ने बस स्टैंड के पास से उसे पकड़ा. जब्त शराब की बोतलों पर रॉयल स्टैग कंपनी के रैपर चिपके हुए थे. पुलिस को पूछताछ में महिला अपने घर केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित बेलतू गांव बताया. पुलिस के अनुसार शराब के कारोबार में महिला के साथ चोको गांव निवासी उमेश साव व नागो साव भी शामिल है.
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. टीओपी प्रभारी नथूनी प्रसाद यादव ने बताया का उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी की एक महिला बस मे भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर जानेवाली है. सूचना मिलने के बाद टीओपी प्रभारी एवं एएसआइ रंजन सिंह दल-बल के साथ हेड पोस्टअॉफिस चौक के निकट बस स्टैंड के पास महिला के आने का इंतजार करने लगे. कुछ ही देर में महिला एक अॉटो से उतरी. उसके पास एक कार्टून था. पुलिस ने महिला को पकड़ा. और कार्टून को जब्त कर लिया. कार्टून खोलने पर भूसा के अंदर 70 शराब की बोतल मिली. पकड़ी गयी महिला को न्यायिक हिरासत मे भेजने की कार्रवाई कर चल रही थी.