23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

विभावि का छठा दीक्षांत समारोह 26 को आज विद्यार्थियों के बीच बंटेगा गाउन हजारीबाग : विभावि के छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में होगा. समारोह में 2011 एवं 2012का प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को मिलेगा. इसमें 1696 विद्यार्थी शामिल हैं. 30 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसमें 28 स्नातकोत्तर टॉपर […]

विभावि का छठा दीक्षांत समारोह 26 को

आज विद्यार्थियों के बीच बंटेगा गाउन

हजारीबाग : विभावि के छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में होगा. समारोह में 2011 एवं 2012का प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को मिलेगा. इसमें 1696 विद्यार्थी शामिल हैं. 30 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसमें 28 स्नातकोत्तर टॉपर एवं दो बेस्ट ग्रेज्यूट शामिल हैं.

विज्ञान भवन में मिलेगा गाउन : छठे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ एएम सिद्दीकी ने बताया कि समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पंडाल एवं भोजन की व्यवस्था संबंधी सभी काम निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जायेगा. 25 फरवरी को विद्यार्थियों के बीच गाउन बंटेगा. इसके लिए विज्ञान भवन में 11 बजे से गाउन वितरण की व्यवस्था की गयी है. सात काउंटर बनाये गये हैं.

कॉलेज से आये प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र पानेवाले विद्यार्थियों की सूची एवं गाउन दे दिया जायेगा. कॉलेज के प्रतिनिधि विद्यार्थियों से सुरक्षित राशि लेकर गाउन देंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विद्यार्थी अपने कॉलेज से आये प्रतिनिधि को गाउन वापस कर सुरक्षित राशि वापस लेंगे.

30 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल : छठे दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर में सर्वोच्च स्थान लानेवाले एवं बेस्ट ग्रेजुएट को गोल्ड मेडल में शामिल किया गया है. स्नातकोत्तर वर्ष 2011 के 24 विद्यार्थी, स्नातकोत्तर वर्ष 2012 के चार विद्यार्थी, स्नातक 2011 एवं 2012 में सर्वोच्च स्थान लानेवाले एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं.

स्नातकोत्तर में लक्ष्मी कुमारी (पीकेआरएम कॉलेज भौतिकी), राकेश कुमार राणा (स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र), कुमारी सोना रानी (पीकेआरएम वनस्पतिशास्त्र), दीपिका दीक्षित (स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान), हरिनंदन त्रिपाठी (स्नातकोत्तर गणित), दिव्या कुमारी मिश्र (स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र), आकाश जैन (स्नातकोत्तर वाणिज्य), दिव्या भारती (स्नातकोत्तर मानवशास्त्र), स्मिता कुमारी (स्नातकोत्तर भूगोल), सिरी फातमा (स्नातकोत्तर मनोविज्ञान), देवश्री राय चौधरी (एसएसएलएनटी गृहविज्ञान), स्मिता जोशी (स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र), सुरैया जबीन (पीकेआरएम इतिहास), पल्लवी (पीकेआरएम राजनीतिशास्त्र), अमृता सहाय (पीकेआरएम अर्थशास्त्र), प्रेरणा कुमारी पांडेय (स्नातकोत्तर हिंदी), सफीकुवेत जहां (स्नातकोत्तर उर्दू), जसिंता फातिमा इमाम (स्नातकोत्तर अंग्रेजी), नृपांशु लता (स्नातकोत्तर संस्कृत), अर्चना भारती(बायोटेक), सिम्मी कुमारी (सीएनडी), सुप्रिया कुमारी (एमएड), सोनम जैन (एमबीए), मो शहजादा अंसारी (एमसीए), मुक्ता सिन्हा (एमएड), शालिनी गुप्ता (एमवीए) ,माधवी कुमारी (एमसीए), सोनल पटेल (बायोटेक), बेस्ट ग्रेजुएट में गजाला आफरीन केबी महिला कॉलेज, बीकॉम ऑनर्स, निवेदिता कुमारी संत कोलंबा कॉलेज, गणित ऑनर्स शामिल हैं.

कब-कब हुआ विभावि का दीक्षांत समारोह : विभावि अपने स्थापना काल के बाद से अब तक पांच दीक्षांत समारोह कर चुका है. छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन 26 फरवरी 2014 को होगा. प्रथम दीक्षांत समारोह 1995 में हुआ था. द्वितीय दीक्षांत समारोह 17 नवंबर 2003, तृतीय दीक्षांत समारोह 21 जून 2006, चतुर्थ दीक्षांत समारोह 22 मई 2007, पंचम दीक्षांत समारोह 26 नवंबर 2011 को हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें