21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : तीसरी बार मिला दुष्कर्म के बाद हत्या कर फेंका गया युवती का शव, दहशत

24 घंटे बाद भी शव की नहीं हो पायी है पहचान कटकमदाग थाने में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज 2 माह में अंदर कटकमदाग और कटकमसांडी थाना क्षेत्र में तीन युवती के साथ दुष्कर्म व उसके बाद हत्या की घटना घटी कटकमसांडी प्रतिनिधि हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुंडल […]



24 घंटे बाद भी शव की नहीं हो पायी है पहचान


कटकमदाग थाने में अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज


2 माह में अंदर कटकमदाग और कटकमसांडी थाना क्षेत्र में तीन युवती के साथ दुष्कर्म व उसके बाद हत्या की घटना घटी

कटकमसांडी प्रतिनिधि

हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुंडल बागी मरहद में मिले अज्ञात युवतीके क्षत-विक्षत शव को लेकर कटकमदाग थाना में दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज किया गया है. युवती की पहचान 24 घंटे के बाद भी पुलिस नहीं करपायी. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेजा गया है. थाना प्रभारी समीर तिर्की ने कहा कि शव के पास से किसी मर्द का मफलर और महिला का शॉल मिला है, युवती के हाथ में मौली धागा बंधा हुआ था. हरा व लाल रंग का जंफर पड़ा हुआ था. शव लगभग 5 दिनपुराना बताया गया है.

इस बाबत थाना कांड संख्या 4 /17 धारा 376, 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. डीएसपी दिनेश गुप्ता ने कहा कि शव की पहचान के लिए पुलिस मिले साक्ष्यके सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म व हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस अपने स्तर से अपराधियों तक पहुंचने के लिए कई तरहकी पुलिसिया कार्रवाई कर रही है. मालूम हो कि 17 जनवरी को शाम में एक 25 वर्षीया युवती का क्षत-विक्षत शव कुंडल बागी के मरहद गांव के पास मिला था.

इससेपहले, कटकमसांडी जंगल में सिमरा तरीगांव के छात्रा कैरी कुमारी और खेलरीगांवकी देवंती कुमारी का शव मिला था, जिनकीहत्या दुष्कर्म करकीगयीथी. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें