18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

135 के बदले अब चुकाने होंगे ” 910

हजारीबाग : हजारीबाग शहरी क्षेत्र में 3.5 से लेकर 12 गुणा अधिक होल्डिंग टैक्स बढ़ा देने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. नगर निगम के इस नये प्रस्ताव के पारित कर दिये जाने से चौतरफा विरोध हो रहा है. लोग बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को चुकाने पाने में असमर्थ हैं. पहले जिसे एक हजार […]

हजारीबाग : हजारीबाग शहरी क्षेत्र में 3.5 से लेकर 12 गुणा अधिक होल्डिंग टैक्स बढ़ा देने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. नगर निगम के इस नये प्रस्ताव के पारित कर दिये जाने से चौतरफा विरोध हो रहा है. लोग बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स को चुकाने पाने में असमर्थ हैं. पहले जिसे एक हजार वर्गफीट का वार्षिक होल्डिंग टैक्स 135 रुपये चुकाना होता था, अब उसे 910 रुपये से 1512 रुपये तक टैक्स चुकाना पड़ेगा. बढ़े हुए टैक्स अप्रैल 2016 से एरियर के रूप में भी लिया जायेगा. यह टैक्स वर्ष 2016 में वृद्धि के अनुसार है.
क्यों हो रहा है विरोध
पहले होल्डिंग दर साधारण मकान के लिए 3.15 रुपये, मार्बल वाले मकान के लिए सात रुपये, व्यावसायिक मकान के लिए 21.90 रुपये प्रति वर्गफीट वार्षिक टैक्स निर्धारित था. अब यह दर 20 फीट चौड़ी सड़क, 20 फीट से 40 फीट चौड़ी सड़क और 40 फीट से अधिक चौड़ाईवाली सड़क के किनारे बनाये गये मकानों के लिए अलग-अलग होल्डिंग टैक्स तय किया गया है.
केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालय का टैक्स घटा
आवासीय होल्डिंग टैक्स पहले 0.63 पैसा प्रति वर्गफीट था, जो 2.16 रुपये बढ़ कर हो गया. वहीं सरकारी कार्यालयों का टैक्स पहले 1.97 रुपये था. अब घटा कर 1.62 रुपये कर दिया गया. वहीं होल्डिंग टैक्स दर से कम दर निजी स्कूलों, कॉलेजों, अनुसंधान एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में बढ़ाया गया है. गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाये जा रहे शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था का टैक्स घटाया गया है. टैक्स पहले 1.97 रुपये वर्गफीट था, जिसे अब 1.08 रुपये कर दिया गया.
21 वर्ष बाद बढ़ा होल्डिंग टैक्स
हजारीबाग में 21 वर्ष पहले 1994-95 में होल्डिंग टैक्स में वृद्धि की गयी थी. उस समय शहर में बने मकानों के वर्गीकृत के आधार पर टैक्स बढ़ाया गया था, जबकि इस वर्ष 2016 में शहर में सड़क की चौडाई को आधार बनाकर होल्डिंग टैक्स तय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें