Advertisement
सरकार किसान व मजदूर विरोधी: भुवनेश्वर
हजारीबाग : सीपीआइ नेता सह तंजीमे इंसाफ के प्रदेश अध्यक्ष रजी अहमद पर जिला प्रशासन की ओर से सीसी एक्ट लगाने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध जताया है. बुधवार को पार्टी कार्यालय, मंजूर भवन में हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाकपा के पूर्व राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा […]
हजारीबाग : सीपीआइ नेता सह तंजीमे इंसाफ के प्रदेश अध्यक्ष रजी अहमद पर जिला प्रशासन की ओर से सीसी एक्ट लगाने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विरोध जताया है. बुधवार को पार्टी कार्यालय, मंजूर भवन में हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाकपा के पूर्व राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रेस वार्ता की.
उन्होंने कहा कि पार्टी नेता पर सीसी एक्ट की कार्रवाई पूरी तरह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि तंजीमे इंसाफ राष्ट्रीय संस्था है. रजी अहमद इस संस्था के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हैं. संस्था की ओर से अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठायी जाती है. उन्होंने प्रशासन से जिलाबदर की कार्रवाई वापस लेने की मांग की. कहा: केंद्र और झारखंड सरकार किसान व मजदूर विरोधी है.
पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों को मदद पहुंचाने में सरकार लगी हुई है, जबकि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धान की खरीदारी के लिए केंद्र नहीं खोला गया है. किसानों को उपज का समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है. शीघ्र ही पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया, तो पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. श्री मेहता ने नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाने पर विरोध जताया. मौके पर रामप्रकाश मेहता, नरेश कुमार, रजी अहमद, संतोष रविदास, उदय कुमार, एकराम खान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement