21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान बिचौलिये के हाथों धान बेचने को विवश

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कई प्रखंडों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी निर्धारित तिथि से एक माह बाद भी शुरू नहीं हो पायी है. सरकार ने धान की खरीदारी की तिथि एक दिसंबर निर्धारित की थी. 29 दिसंबर तक टाटीझरिया, सदर के कुछ हिस्से व चुरचू सहित कई प्रखंडों में यह काम शुरू […]

हजारीबाग : हजारीबाग जिले के कई प्रखंडों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी निर्धारित तिथि से एक माह बाद भी शुरू नहीं हो पायी है. सरकार ने धान की खरीदारी की तिथि एक दिसंबर निर्धारित की थी. 29 दिसंबर तक टाटीझरिया, सदर के कुछ हिस्से व चुरचू सहित कई प्रखंडों में यह काम शुरू नहीं हुआ. इस वर्ष धान की खरीदारी सरकार ने नेकॉफ कंपनी के माध्यम से कराने का निर्णय लिया है. नेकॉफ कंपनी पैक्स के माध्यम से सीधे किसानों से धान की खरीदारी करेगी. इस वर्ष धान के लिए समर्थन मूल्य 1470 रुपये प्रति क्विंटल है. राज्य सरकार 130 रुपये बोनस के रूप में प्रति क्विंटल दे रही है. इस तरह एक क्विंटल धान बेचने पर 1600 रुपये किसान को मिलेंगे.

औने-पौने दाम में धान की बिक्री: टाटीझरिया प्रखंड में धान खरीदारी के लिए अब तक पैक्स नहीं खोले गये हैं. इस कारण किसान धान बिचौलिये के हाथों औने-पौने दाम में बेच रहे हैं. यह मामला तब उजागर हुआ, जब डीसी रविशंकर शुक्ल द्वारा गठित टीम जांच टीम मडपा गांव पहुंची. मंडपा गांव में बुधवार को किसान व्यापारी के हाथों धान बेच रहे थे. गुरुवार को जांच करने टाटीझरिया बीडीओ कुमोदनी टुडू, सदर बीडीओ राहुल कुमार वर्मा पहुंचे. पूछताछ में मडपा गांव के किसानों ने कहा कि प्रखंड में धान खरीदारी के लिए कोई पैक्स नहीं खुला है.

इस कारण वे व्यापारी के पास धान बेच रहे हैं.सीओ ने आवेदनों की जांच नहीं की: धान बिक्री के लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगा था. नवंबर माह तक इन आवेदनों की जांच कर नेकॉफ कंपनी को देना था, लेकिन कई अंचलों में इसकी जांच पूरी नहीं की गयी. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी.

नेकॉफ ने भी आवेदन अपलोड नहीं किया: नेकॉफ कंपनी ने भी किसानों के आवेदन को पैक्स वाइज अपलोड नहीं किया है. सैकड़ों की संख्या में किसानों का आवेदन लंबित पड़ा हुआ है. इससे किसानों को धान खरीदारी के लिए एसएमएस नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें