Advertisement
पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर दर्ज होगा केस
नगर निगम बोर्ड की बैठक में उठा बॉकेट मशीन खरीद में भ्रष्टाचार का मुद्दा हजारीबाग : नगर निगम के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताई राय पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उन पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगा है. नगर निगम बोर्ड की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया. बोर्ड की बैठक में निगम […]
नगर निगम बोर्ड की बैठक में उठा बॉकेट मशीन खरीद में भ्रष्टाचार का मुद्दा
हजारीबाग : नगर निगम के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताई राय पर प्राथमिकी दर्ज होगी. उन पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगा है. नगर निगम बोर्ड की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया. बोर्ड की बैठक में निगम के लिए 75 लाख रुपये की लागत से खरीदी गयी बॉकेट मशीन का मामला छाया रहा. गौरतलब है कि बोर्ड के निर्णय व अनुमति के बगैर 75 लाख रुपये की बॉकेट मशीन कंपनी से मंगवा ली गयी थी. मशीन नगर निगम परिसर में रखी हुई है. इस मशीन की खरीदारी को निगम की ओर से कर ली गयी, लेकिन एक भी दिन इस्तेमाल नहीं किया गया.
पांच माह पहले इस मशीन को उपयोग के लायक नहीं बता कर इसकी खरीदारी नहीं करने को लेकर सभी पार्षद एकजुट हो गये और मशीन के भुगतान पर रोक लगा दी गयी. बोर्ड की बैठक में भ्रष्टाचार का दूसरा मामला पार्षदों ने उठाया. बैठक में 9.50 लाख रुपये की लागत से लाइट मरम्मति का सामान की खरीदारी के मुद्दे पर भी सूची पार्षदों में मांगी. अधिकारियों से कहा गया है कि सभी वार्ड पार्षदों को इसकी खरीदारी की जानकारी दी जाये.
जेसीबी मशीन खरीदे जायेंगे: शहर को साफ सफाई को लेकर उपकरण खरीदारी करने पर निर्णय लिया गया. इसमें 100 बड़ा डस्टबीन, पांच ट्रैक्टर और दो जेसीबी मशीन की खरीदारी भी शामिल है. इसके अलावा खराब वाहनों की मरम्मति करने का निर्णय लिया गया.
अतिक्रमण करनेवालों पर होगी कार्रवाई: बोर्ड की बैठक में कहा गया कि शहर में अतिक्रमण करनेवाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. शहर की साफ-सफाई के लिये अभियान चलेगा. चापानल मरम्मति के लिए भी सामान खरीदे जायेंगे. पूर्व में हुई स्थायी समिति की बैठकों का संपुष्टि स्थगित की गयी. वहीं वार्ड 19 और 12 के अतिरिक्त प्रभार दिये जानेवाले मामले को भी स्थगित रखा गया है. बैठक में निगम अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष आनंद देव , कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, सहायक अभियंता सुदर्शन प्रसाद सिंह समेत सभी वार्ड पार्षद शामिल थे.
निर्मल महतो पार्क में नहीं होगा आयोजन
बोर्ड की बैठक में भ्रष्टाचार का तीसरा मामला पार्षद काजल मुखर्जी ने उठाया. उन्होंने कहा कि निर्मल महतो पार्क में विवाह आयोजन भविष्य में न हो. किसी अधिकारी द्वारा यदि शादी विवाह के लिये अनुमति मांगी जाती है, तो उसे निरस्त किया जाये. बोर्ड में उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि निर्मल महतो पार्क में कभी भी सावर्जनिक कार्यक्रम नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement