25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से मजदूर की मौत मकान मालिक गंभीर

कटकमसांडी सीएससी में घायल का चल रहा इलाज कटकमसांडी. कटकमसांडी बस्ती में मंगलवार को बिजली की करंट लगने से मजदूर सुंदर भुइयां की मौत हो गयी, जबकि मकान मालिक वीरेंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल वीरेंद्र का कटकमसांडी सीएससी में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र पांडेय के घर की […]

कटकमसांडी सीएससी में घायल का चल रहा इलाज
कटकमसांडी. कटकमसांडी बस्ती में मंगलवार को बिजली की करंट लगने से मजदूर सुंदर भुइयां की मौत हो गयी, जबकि मकान मालिक वीरेंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल वीरेंद्र का कटकमसांडी सीएससी में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र पांडेय के घर की मरम्मत हो रही थी.
बिजली कनेक्शन का तार बीच में कटा हुआ था. मरम्मत कार्य के दौरान सुंदर भुइयां का हाथ बिजली तार के संपर्क में आ गया और वह उससे चिपक गया. यह देख वीरेंद्र पांडेय बचाने के लिए दौड़े. उसे पकड़ कर खीचना चाहा. इसी दौरान वह भी चिपक गये. शोर सुन लोगों से डंडे से तार को तोड़ा, जिसके बाद दोनों जमीन पर गिर गये. घायल अवस्था में दोनों को कटकमसांडी सीएससी में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में घायल सुंदर भुइयां की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर कटकमसांडी पुलिस सीएचसी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने मकान मालिक व परिजनों से घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना कटकमसांडी बीडीओ धीरेंद्र कुमार एवं सीओ नीतू कुमारी को भी दी गयी. नीतू कुमारी ने अपने एक कर्मी त्रिलोकी राम को अस्पताल भेज कर मामले की जानकारी ली.
इधर,जिप सदस्य विजय सिंह भोक्ता, कटकमसांडी पंचायत की मुखिया सरिता देवी, पंसस सतीश सिंह, पूर्व पंसस कारू राम, पूर्व जिप सदस्य कुलदीप भोक्ता भी अस्पताल पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया. सीओ नीतू कुमारी ने मृतक को सरकारी नियानुसार पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये देने की बात कही और लाभ के लिए आश्रितों को जरूरी कागजात लेने के लिए राजस्व कर्मचारी त्रिलोकी राम को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें