हजारीबाग : छेड़खानी मामले के आरोपी डब्ल्यू कु मार मेहता ने सीजेएम की अदालत में सरेंडर किया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामला सदर थाना से संबंधित है. छात्र के बयान पर डब्ल्यू कुमार,रंजीत कु मार और राजेंद्र मेहता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
मोटरसाइकिल की चोरी
झुमरा बाजार से एक मोटरसाइकिल (जेएच02पी/2445) की चोरी गुरुवार को हो गयी. मोटरसाइकिल मालिक मो समसुद्दीन मियां हैं. ये अपने गांव हुटपा से झुमरा बाजार आये थे. सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर बाजार करने लगे. इसी बीच मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
आरोपी को जेल त्नसदर थाना क्षेत्र के नूरा मुहल्ला में अपराध करने की नियत से 22 मई की देर रात प्रेम मिस्त्री के घर में एक युवक घुस गया. मुहल्लेवासियों ने आरोपी संजू खान पिता मेराज खान की पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गुरुवार को जेल भेज दिया. आरोपी मंडई का रहनेवाला है.
युवती की मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरली गांव की युवती सुनैना कुमारी की मौत जहर खाने से हो गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.