मरकच्चो : थाना क्षेत्र के कानीकेंद जंगल में सोमवार की रात अपराधियों ने यात्री वाहनों में लूटपाट की. अपराधियों ने बरियारडीह पुलिस पिकेट से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग को पेड़ काट कर व बोल्डर से जाम कर दिया.
रात 10.30 -11 बजे तक लूटपाट की. इस घटना से आस-पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लूटपाट के क्रम में गिरिडीह की ओर से आ रहे बोलेरो सवार सहदेव साव (पिता राम प्रसाद साव, निवासी चाराडीह) को तीर लग गया. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर देर रात बरियारडीह पुलिस पिकेट के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे व अवरुद्ध मार्ग को खुलवाया. थाना प्रभारी किशुन दास ने मामले की जानकारी ली.
इधर डगरनवां पंचायत के खूब लाल राय ने जानकारी दी है कि मंगलवार को दिलवा में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से आयोजित रेल चक्का जाम में शामिल होने जाने के दौरान अपराधी लूटपाट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने तीर चलायी. उन्होंने कहा कि तीर किसी अपराधी को लगा. थाना प्रभारी किशुन दास ने बताया कि घायल सहदेव साव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
80 हजार रुपये की लूट : कोडरमा बाजार.
करियावर निवासी नन्कु यादव (पिता तुलसी यादव) ने मारपीट व लूटपाट को लेकर कोडरमा थाना में एक आवेदन दिया है. श्री यादव ने कहा कि वे जमुआ के रास्ते अपने घर लौट रहे थे. मरकच्चो थाना क्षेत्र के चंचाल गेट के समीप लुटेरों ने पेड़ काट कर रोड जाम कर रखा था. लुटेरों ने उनसे व अन्य लोगों के साथ मारपीट की और 80,200 रुपये लूट लिये. इसमें नन्कु से 2200 रुपये, योगेंद्र यादव से 35 हजार, जंगाली यादव से 40 हजार व टिंकु कुमार से तीन हजार रुपये लूट गये. घटनास्थल मरकच्चो थाना क्षेत्र में होने के कारण श्री यादव के आवेदन को मरकच्चो थाना अग्रसारित कर दिया गया.