हजारीबाग : हजारीबाग से तीन महीनों से एसी बस का परिचालन नहीं हो रहा है. प्रतिदिन एक हजार से अधिक यात्री परेशान हो रहे हैं. हजारीबाग से रांची, धनबाद एवं गिरिडीह के लिये 20 एसी बस पुराने बस स्टैंड से फिर से कब चलेगी, यह बताने को कोई तैयार नहीं है.
परमिट विवाद के कारण एसी बस सेवा बंद
आरटीए सचिव प्रभाकर कुमार सिंह ने बताया कि एसी बसों का परमिट विवाद के कारण स्थायी परमिट जारी नही हो पायी. यही कारण है कि एसी बस सेवा पूरी तरह बंद कर दिया गया है. योजना की शुरुआत में स्थायी परमिट दी गयी थी. आरटीए की बैठक में स्थायी परमिट जारी होगी इसके बाद एसी बसें चलेंगी.