21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों ने पंप पर बोला धावा कर्मचारियों से की मारपीट

मारपीट व पथराव के मामले में आठ नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज मारपीट के अलावा 1.12 लाख रुपये की छिनतई का आरोप हजारीबाग : कारगिल प्वाइंट पेट्रोल पंप में 10 अक्तूबर की रात पंप पर पहुंचे कुछ युवकों और पेट्रोल पंप के कर्मियों के बीच जमकर मारपीट व पत्थराव की घटना घटी. […]

मारपीट व पथराव के मामले में आठ नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मारपीट के अलावा 1.12 लाख रुपये की छिनतई का आरोप
हजारीबाग : कारगिल प्वाइंट पेट्रोल पंप में 10 अक्तूबर की रात पंप पर पहुंचे कुछ युवकों और पेट्रोल पंप के कर्मियों के बीच जमकर मारपीट व पत्थराव की घटना घटी.
मारपीट में पंप के बाहर खड़ा एक पेट्रोल टैंकर (जेएच-02एडी-3955) के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कोर्रा टीओपी प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे और मामले की जांच की. घटना की तसवीर सीसीटीवी में कैद है. इस संबंध में पेट्रोल पंप के संचालक रविशंकर ने कोर्रा टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट व पत्थराव के मामले में आठ लोगों को नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. मारपीट के क्रम में पेट्रोल पंपकर्मी के पॉकेट से 1.12 हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगा है.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार 10 अक्तूबर की शाम करीब 7.30 बजे दो युवक बाइक से पेट्रोल पर पहुंचे और 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया. प्राथमिकी के अनुसार युवकों से जब पेट्रोल का पैसा मांगा गया, तो दोनों ने पैसे देने से इनकार कर दिया और धमकी देने लगे. इसे लेकर पेट्रोल पंपकर्मी और युवकों के बीच हाथापाई हुई. तब दोनों युवक धमकी देकर चले गये. 15-20 मिनट के अंदर दोनों युवक दो और साथियों को लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे और सभी ने पंप के कर्मियों के साथ हाथापाई की. तब कर्मियों ने एक युवक को पकड़ा और कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद तीनों वापस चले गये. कुछ देर के बाद 50 की संख्या में लोगों ने पुन: पेट्रोल पंप पर धावा बोला. इसके बाद सभी ने पेट्रोल टैंकर के शीशे को पत्थर चला कर तोड़ दिया और आग लगाने की भी धमकी देने लगे. इसके बाद सदर विधायक मनीष जायसवाल कारगिल पेट्रोल पंप पर पहुंचे. उन्होंने युवकों एवं पेट्रोल पंप संचालक से बातचीत कर मामले को शांत कराया. बाद में कमरे में बंद कर रखे गया युवक बाहर निकला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें