गिद्दी(हजारीबाग) : छोटानागपुर ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पच्चू राणा ने की. बैठक में कहा गया कि क्षेत्र के डंफर मालिक बीएलजी एवं राजू गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी के अलावा अन्य ट्रांसपोटरों के अधीन अपना वाहन चलवा कर परिवार का भरण पोषण करते है, लेकिन कुछ महीने से गिद्दी सी से गिद्दी सीएचपी के कोयला ढुलाई कार्य राजू गुप्ता ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा किया जा रहा है.
इस कार्य में स्थानीय डंपर मालिक के वाहनों को नहीं चलाने दिया जा रहा है. इससे वाहन मालिकों के समक्ष भुखमरी तथा वाहन खड़े होने से बैंक लोन का किस्त भी जमा नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर वाहन मालिकों में आक्रोश पनप रहा है. बैठक में बताया गया कि इसे लेकर अरगडा महाप्रबंधक को एक मांग पत्र दिया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है.
बैठक में कहा गया कि अब हमलोगों पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. बैठक में 27 सितंबर को गिद्दी सी परियोजना में चक्का जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मथुरा मुंडा, सरफुल हक, शफीक रैन, महेंद्र साव, राजेश साव, कुसन गंझू, भीम बेदिया, विजय विश्वासी, मंदिप मिश्रा, सरजू महली, मनोज महली, अर्जुन साव, एनुल अंसारी, अयूब अंसारी, मोजिम अंसारी, संजय राम, मो कलाम, मुन्ना खान आदि उपस्थित थे.