Advertisement
सरसों तेल से लदे चार ट्रक हुए जब्त
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित झारखंड एवं बिहार के सीमा पर चोरदाहा में संचालित समेकित चेक पोस्ट से दलालों सहयोग से गाड़ी लेकर भाग रहे चार ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है़ चारों ट्रकों पर सरसों का तेल लदा हुआ है़ जांचोपरांत एक ट्रक का परमिट सही पाये जाने पर उसे छोड़ […]
चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित झारखंड एवं बिहार के सीमा पर चोरदाहा में संचालित समेकित चेक पोस्ट से दलालों सहयोग से गाड़ी लेकर भाग रहे चार ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है़ चारों ट्रकों पर सरसों का तेल लदा हुआ है़ जांचोपरांत एक ट्रक का परमिट सही पाये जाने पर उसे छोड़ दिया गया है़ जब कि तीन ट्रकों को जांच कर जुर्माना के लिए वाणिज्य कर कार्यालय चोरदाहा को सौंप दिया गया है़ जब्त ट्रक (ट्रक यूपी83टी 4274, यूपी75एटी 0595 एवं यूपी83टी 4275) है़ तीनों ट्रकों पर करीब साढ़े छह लाख जुर्माना लगाया गया है़
बताया जा रहा है कि एक ही रात सरसों तेल से लदा 11 ट्रक चेक पोस्ट के केबिन से होकर गुजरा है़ सात ट्रक भागने में सफल हो गये, जब कि पुलिस चार ट्रक को रसोइया धमना टॉल प्लाजा के पास पकड़ा. जब्त एक ट्रक के चालक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गाड़ी सभी बिहार के एक लाइन होटल पर खड़ी थी़ एक दलाल द्वारा पर गाडी तीन तीन हजार रुपया लेकर चेक पोस्ट के केबिन पर कोड वड बोल कर 11 ट्रक को पास कराया गया़ जिसमें सात गाड़ी भागने में सफल रह़े जब कि चार गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया़ उसके बाद गाड़ी पास करानेवाले दलाल का मोबाइल बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement