Advertisement
देशवासियों को जोड़नेवाली भाषा है हिंदी: कुलपति
हजारीबाग. बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रति कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक एस एतिराजू , उप-आंचलिक प्रबंधक शिवनाथ नंदी ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि हिंदी […]
हजारीबाग. बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रति कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा, बीओआइ के आंचलिक प्रबंधक एस एतिराजू , उप-आंचलिक प्रबंधक शिवनाथ नंदी ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि हिंदी देशवासियों को जोड़नेवाली भाषा है. मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बैंकों में हिंदी भाषा का प्रयोग होना चाहिए. एस एतिराजू ने कहा कि हमें राजभाषा हिंदी में काम करने में गर्व है.
राजभाषा हिंदी को कार्यालयीन भाषा के रूप में स्थापित करने के लिये हम बेहतर प्रयास करेंगे. वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा ने कहा कि हिंदी सहज, सरल एवं सुगम भाषा है. हिंदी हमारी पहचान है. शिवनाथ नंदी ने कहा कि राजभाषा हिंदी कारोबार का एक बेहतर माध्यम है. मौके पर मुख्य प्रबंधक एच कुमार, शत्रुंजय प्रसाद, वरिष्ठ प्रबंधक एसएचएम नकवी के अलावा अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement